– महापौर ने सराफा चौपाटी के संबंध में व्यापारियों के साथ की चर्चा
इंदौर, 25 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर में महापौर पुष्पमित्र भार्गव द्वारा सोमवार को महापौर सभाकक्ष में सराफा व्यापारी एसोसिएशन एवं सराफा चौपाटी एसोसिएशन के प्रतिनिधियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा, महापौर परिषद सदस्य निरंजन सिंह चौहान, अपर आयुक्त रोहित सिसोनिया, अपर आयुक्त अभय राजनगांवकर सहित सराफा व्यापारी एसोसिएशन एवं सराफा चौपाटी एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे।
महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि सराफा चौपाटी केवल स्वाद का केंद्र ही नहीं, बल्कि इंदौर की परंपरा और धरोहर है। इंदौर को स्वाद की राजधानी बनाने में सराफा चौपाटी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। देश और दुनिया से आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा, अनुशासन और परंपरा को बनाए रखने के लिए नगर निगम पूरी व्यवस्था सुनिश्चित करेगा।
महापौर भार्गव ने बताया कि निगम की जन समिति में लंबे विचार-विमर्श और सुझावों के बाद यह प्रस्ताव पारित किया गया था कि सराफा चौपाटी अपनी विशिष्ट पहचान के साथ विश्व प्रसिद्ध है और इसे परंपरागत व्यंजनों के साथ स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण में जारी रखना आवश्यक है।
महापौर ने कहा कि एमआईसी द्वारा इस व्यवस्था के लिए निगम आयुक्त को अधिकृत किया गया है। बैठक में यह भी स्पष्ट किया गया कि सराफा व्यापारियों का हित सुरक्षित रहेगा और चौपाटी लगाने वालों के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे। दोनों पक्षों से सुझाव लिए गए हैं और उन्हीं के आधार पर आगे की कार्ययोजना बनाई जाएगी। महापौर भार्गव ने दोहराया कि सराफा चौपाटी इंदौर की पहचान है और इसे अनुशासन और परंपरा के साथ आगे बढ़ाया जाएगा।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
शादीशुदा मर्दों के लिए रामबाण नुस्खा: इलायची को इन 2 चीज़ों केˈ साथ मिलाकर पिएं कमजोरी होगी छूमंतर
शख्स ने बैंक में फोन कर कहा- मैं एयरपोर्ट बना रहा हूंˈ फटाफट लोन दो. जब खाते में आए 1 अरब रुपये तो उड़ गए सबके होश
उसने मेरा जेंडर चेंज कराया फिर महीनों तक बनाता रहा संबंध जबˈ सब खत्म हुआ तो छोड़कर चला गया रोते-रोते सुनाई पूरी दास्तां
घर में जब भी लाए नमक तो जरूर अपनाएं ये टोटका फिरˈ देंखे इसका चमत्कार
ललितपुर में प्रेमी ने की प्रेमिका की हत्या, शव को बोरी में फेंका