धमतरी, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाॅक में कार व मोटरसाइकिल में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम दमकाडीह करेलीबड़ी चौकी निवासी वीरेन्द्र निषाद अपने दोस्त मानव निषाद के साथ अपने ससुराल सोनेवारा राखी पहुंचाने गया हुआ था। राखी छोड़ कर देर शाम घर वापस आने के दौरान मोटरसाइकिल से दोनों निकले हुआ थे, तभी मोहंदी-छिपली मार्ग पेट्रोल पंप के सामने से तेज रफ्तार बलेनो कार ने मोटरसाइकिल सवार युवकों को जबरदस्त ठोकर मार दी। ठोकर से दोनों मोटरसाइकिल सवारों को गंभीर चोट आई। घायलों को एंबुलेंस 108 से उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान मानव निषाद की मौत हो गई। जबकि मोटरसाइकिल चालक वीरेंद्र निषाद की प्राथमिक उपचार के बाद धमतरी रिफर कर दिया गया है। सोमवार को पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा व पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए स्वजनों को सौंप दिया है। इधर पुलिस आरोपित कार चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच में जुटी हुई है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
पैसों के लिए बदनाम हुई बॉलीवुड की येˈ अभिनेत्रियां किसी ने बाप को किया लिपलॉक तो किसी ने उतार दिए कपड़े
बीवी तो बीवी सास भी करती थी दामादˈ के साथ ये गन्दी हरकत… तंग आकर दामाद ने कर लिया ऐसा कांड हर कोई रह गया हैरान
Chor bazzar: इस शहर में हैं देश काˈ सबसे बडा चोर बाजार यहां कौडी के भाव बिकता हैं ब्रांडेड सामान
रोजाना करें शादीशुदा महिलाएं ये काम पति कीˈ बदल जाएगी किस्मत घरेलू दुःख होंगे दूर
जहां घोड़े पी रहे हैं वहीं पिएं क्योंकिˈ वे कभी भी… ऐसी 12 बातें जो सभी को पता होनी चाहिए।