काठमांडू, 08 सितंबर (Udaipur Kiran) । नेपाल में सोशल मीडिया बैन किए जाने से लेकर भ्रष्टाचार तक के विरोध में युवाओं ने आज से प्रदर्शन शुरू किया है।प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की सरकार के खिकाफ युवाओं ने नारेबाजी की और संसद में घुस गए। इसके बाद इंटरनेट बंद करके काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
नेपाल सरकार ने उन सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर प्रतिबंध लगा दिया है, जिन्होंने रजिस्ट्रेशन के लिए दी गई सात दिन की समयसीमा का पालन नहीं किया। इसके लिए सरकार ने नेपाल टेलीकॉम को इन प्लेटफॉर्म्स को डी-एक्टिवेट करने के लिए पत्र भेजा था। नेपाल सरकार की ओर से फेसबुक, ट्विटर, वाट्स एप, यूट्यूब जैसे 26 सोशल मीडिया अकाउंट पर प्रतिबंध लगाने से नाराज युवाओं ने 8 सितंबर से जेन जी रिवोल्यूशन के नाम से प्रदर्शन शुरू किया है।
इस प्रदर्शन में हजारों युवा सड़क पर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते दिखे। प्रदर्शन के दौरान सरकार ने घंटों तक फोन और इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी। सोशल मीडिया पर बैन लगाने के बावजूद युवाओं ने कुछ सोशल मीडिया को ही अपना जरिए बना कर आज प्रदर्शन के लिए आह्वान किया था।प्रदर्शन के दौरान कुछ युवा संसद में घुस गए, जिसके बाद पूरे काठमांडू में कर्फ्यू लगा दिया गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
50 रुपये के ऑर्डर` पर डिलीवरी बॉय को क्या मिलता है? हकीकत जानकर चौंक जाएंगे आप
बवासीर जैसी पीड़ादायक समस्या` का आयुर्वेदिक इलाजएक बार पोस्ट को ज़रूर पढ़ें और शेयर करना ना भूले
शराब और बीयर के` साथ ये चीजें खाना होता है सबसे ज्यादा हेल्दी, 99% लोग नहीं जानते हैं ये बात
लुटेरी चींटियां: सोने की` चेन पर मारा हाथ घसीटते हुए अपने साथ ले गई देखें Video
मौसा ने तोड़ा भरोसे` का रिश्ता भांजी के कमरे में घुसकर की घिनौनी हरकत शिकायत करने पर पिता और चाचा ने भी बना लिया