बांदा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जनसेवा के प्रति संवेदनशीलता और कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए चित्रकूटधाम मण्डल बांदा के आयुक्त अजीत कुमार ने अपनी तत्परता से एक असहाय परिवार के किशोर की जान बचा ली. मामला जनपद महोबा के ग्राम इटौरा, थाना महोबकंठ का है.
ग्राम इटौरा निवासी इन्द्रजीत राजपूत के नाती की तबीयत उस समय गंभीर हो गई जब वह सड़क पर खड़े ट्रैक्टर से गिरकर आंख और पैर में बुरी तरह घायल हो गया. परिजन उसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पनवाड़ी लेकर पहुँचे, लेकिन चिकित्सकों की लापरवाही के चलते किशोर को बिना समुचित उपचार के जिला अस्पताल महोबा रेफर कर दिया गया. वहाँ भी डॉक्टरों ने न तो भर्ती किया और न ही आवश्यक उपचार प्रदान किया.
परिजनों की यह व्यथा जब जनपद महोबा के सजग नागरिक विक्रम परिहार तक पहुंची, तो उन्होंने 26 अक्टूबर 2025 की मध्यरात्रि 11.21 बजे आयुक्त अजीत कुमार से सीधे उनके सीयूजी नंबर पर संपर्क किया.
मामले की गंभीरता को समझते हुए आयुक्त ने तुरंत संज्ञान लिया और मुख्य चिकित्साधिकारी महोबा से दूरभाष पर बात कर घायल किशोर के लिए तत्काल चिकित्सा व्यवस्था सुनिश्चित कराई. साथ ही उपचार में लापरवाही बरतने वाले संबंधित चिकित्सक के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए.
आयुक्त के निर्देशों के पालन में त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोर को तुरंत जिला अस्पताल महोबा में भर्ती कर समुचित उपचार दिया गया. अब किशोर पूर्णतः स्वस्थ है.
इस संबंध में आयुक्त अजीत कुमार ने कहा जनता की प्रत्येक समस्या पर त्वरित एवं संवेदनशील कार्रवाई करना प्रशासन का कर्तव्य है. शासन की मंशा यही है कि कोई भी नागरिक उपेक्षा का शिकार न हो.
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि उनके कार्यालय में केवल भौतिक रूप से प्राप्त प्रार्थना पत्रों पर ही नहीं, बल्कि फोन, ईमेल या अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों पर भी तत्काल संज्ञान लिया जाता है.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

12 पारी, 113 रन, 11 का औसत… घटिया फॉर्म के बावजूद गौतम गंभीर ने सूर्यकुमार यादव पर दिया ये बयान, दिल गदगद हो जाएगा!

नूरखान एयरबेस अमेरिका के पास? तालिबान के साथ तुर्की वार्ता में पाकिस्तान ने इशारों में कबूला, एक विदेशी देश को है हमले का अधिकार

बेंगलुरु: ब्लिंकिट डिलीवरी एजेंट गिरफ्तार, ब्राजीलियाई मॉडल से छेड़छाड़ का आरोप

सूर्यकुमार यादव के फॉर्म पर कोच गंभीर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- 'मुझे उसके फॉर्म से बिल्कुल भी चिंता नहीं है'

PM Modi: प्रधानमंत्री मोदी ने छट पूजा के समापन पर देशवासियों को दी शुभकामनाएं, श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को दिया अर्घ्य





