कोलकाता, 03 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Monday सुबह सात बजे हरिदेबपुर में एक महिला को निशाना बनाकर अज्ञात बदमाश ने सड़क पर ही गोली चला दी. घायल महिला को पहले एमआरआई बागुईआटी अस्पताल ले जाया गया, लेकिन हालत बिगड़ने पर एसएसकेएम अस्पताल स्थानांतरित किया गया.
पुलिस के मुताबिक, घायल महिला का नाम मौसुमी हलदार है और उनकी उम्र 38 वर्ष है. वह स्थानीय निवासी हैं.
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक युवक बाइक पर आया और अचानक गोली चलाकर फरार हो गया. महिला की पीठ में गोली लगने की जानकारी मिली है. घटना की खबर मिलते ही परिवार के सदस्य अस्पताल पहुंचे, जबकि महिला के बेटे ने स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
इधर, सूचना मिलते ही हरिदेबपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. पुलिस स्थानीय लोगों से पूछताछ कर रही है ताकि हमलावर की पहचान और वारदात के कारण का पता लगाया जा सके. घटना से इलाके में भय का माहौल है. पुलिस मामले की सभी संभावित कोणों से जांच कर रही है.
(Udaipur Kiran) / ओम पराशर
You may also like

सेना, सरकारी नौकरियां, कंपनियां... भारत की सवर्ण जातियां कर रहीं पूरी व्यवस्था पर कब्जा, राहुल गांधी का बड़ा आरोप

Bihar Chunav 2025: ट्रक से यूपी से बिहार लाई जा रही 17 लाख रुपये की शराब जब्त, ड्राइवर गिरफ्तार

'त्रिशूल' में परखे स्वदेशी ड्रोन... दिखाई सटीकता और लंबी उड़ान क्षमता, पूरे वेस्टर्न बॉर्डर पर जोरदार एक्शन

Amitabh Bachchan Deal: अमिताभ बच्चन ने बेचे अपने 2 लग्जरी फ्लैट, कमाया बंपर रिटर्न, कितने में हुई यह 'सुपर डील'?

ग्रो IPO पर नितिन कामत का मजेदार ट्वीट वायरल, बोले -'20% एप्लिकेशन हमारे यूजर्स से', साथ में बधाई भी दी




