Next Story
Newszop

हिमाचल में 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले, एक आईपीएस अधिकारी को तैनाती

Send Push

शिमला, 6 सितंबर (Udaipur Kiran) । हिमाचल प्रदेश सरकार ने पुलिस विभाग में फेरबदल करते हुए 12 एचपीएस अधिकारियों के तबादले औऱ एक आईपीएस अधिकारी की नई नियुक्तियां की है। इस संबंध में गृह विभाग ने शनिवार को अधिसूचना जारी की है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि ये आदेश जनहित में तुरंत प्रभाव से लागू होंगे।

जारी अधिसूचना के अनुसार 2010 बैच के एचपीएस अधिकारी हितेश लखनपाल, जो जिला कांगड़ा में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के पद पर कार्यरत थे, को अब जिला चम्बा में एएसपी के पद पर भेजा गया है। इसी बैच के दिनेश कुमार शर्मा, जो पुलिस मुख्यालय शिमला में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (लीव रिजर्व) के पद पर थे, को मण्डी जिला की तृतीय भारतीय रिजर्व बटालियन पंडोह में एएसपी नियुक्त किया गया है। 2012 बैच के हेमंत कुमार, जो डलहौजी, जिला चम्बा में डीएसपी के पद पर थे, को कांगड़ा जिला की दूसरी भारतीय रिजर्व बटालियन सकोह में डीएसपी के तौर पर तैनात किया गया है। इसी बैच के खजाना राम, जो हमीरपुर जिला के जंगलबेरी स्थित चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन में डीएसपी थे, को अब मण्डी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में डीएसपी लगाया गया है।

2015 बैच के अधिकारी चंदर पाल सिंह, जो बिलासपुर जिला के घुमारवीं में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी के पद पर तैनात थे, को अब कांगड़ा जिला के नूरपुर में एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। 2017 बैच के विक्रम चौहान, जो शिमला शहर में डीएसपी (सिटी) थे, को अब सीआईडी शिमला में डीएसपी (इंटेलिजेंस) के पद पर नियुक्त किया गया है। वहीं 2018 बैच के विशाल वर्मा, जो कांगड़ा जिला के नूरपुर में एसडीपीओ थे, को अब बिलासपुर जिला के घुमारवीं में एसडीपीओ बनाया गया है। 2020 बैच के अधिकारी चमन लाल, जो मण्डी में राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) में डीएसपी थे, को हमीरपुर जिला के जंगलबेरी स्थित चौथी भारतीय रिजर्व बटालियन में डीएसपी के रूप में नियुक्त किया गया है।

इसी बैच के नवीन झलटा, जो किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में डीएसपी (मुख्यालय) थे, को राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो मुख्यालय शिमला में डीएसपी लगाया गया है। 2020 बैच के ही अनिल कुमार (सात), जो कांगड़ा जिला के देहरा में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी के पद पर कार्यरत थे, को ऊना जिला के बंगाणा स्थित प्रथम भारतीय रिजर्व बटालियन में डीएसपी नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा 2022 बैच के मयंक शर्मा, जो अब तक नियुक्ति की प्रतीक्षा में थे, को जिला चम्बा के डलहौजी में उपमंडलीय पुलिस अधिकारी नियुक्त किया गया है। इसी बैच के उमेश्वर राणा, जो अब तक नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे थे, को किन्नौर जिला मुख्यालय रिकांगपिओ में डीएसपी (मुख्यालय) के पद पर भेजा गया है।

सरकार ने एक अन्य अधिसूचना में 2022 बैच की आईपीएस अधिकारी शुमैला चौधरी को जिला कांगड़ा के देहरा में डीएसपी नियुक्त किया है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Loving Newspoint? Download the app now