जयपुर, 2 नवंबर (Udaipur Kiran) . प्रदेश में कैंसर स्क्रीनिंग सुविधाओं को निचले स्तर तक मजबूत बनाया जा रहा है, ताकि समय पर लक्षणों की पहचान कर आमजन का जीवन बचाया जा सके. इसी कड़ी में अब नागौर जिले के गांव-ढाणियों में आमजन को घर के नजदीक ही स्वास्थ्य जांच की सुविधा उपलब्ध होगी. इस जांच में विशेष रूप से कैंसर की स्क्रीनिंग की जाएगी, जिसके लिए विशेषज्ञ चिकित्सक अपनी सेवाएं प्रदान करेंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में कैंसर जांच की सुविधा सुलभ कराने के उद्देश्य से कैंसर स्क्रीनिंग मोबाइल वैन का संचालन शुरू किया गया है.
sunday को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्रसिंह खींवसर ने हरी झंडी दिखाकर इस मोबाइल वैन को रवाना किया. इस अवसर पर चिकित्सा मंत्री ने खींवसर के राजकीय जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर का विधिवत उद्घाटन भी किया. डायलिसिस सेंटर के प्रारंभ होने से अब इस क्षेत्र के किडनी रोगियों को बड़ी राहत मिलेगी. यहां रोगियों के उपचार के लिए दो डायलिसिस मशीनों की सुविधा उपलब्ध करवाई गई है. राज्य सरकार का उद्देश्य है कि ग्रामीण अंचलों में रहने वाले प्रत्येक व्यक्ति तक आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचें. पहले लोगों को बड़ी एवं गंभीर बीमारियों की जांच और उपचार के लिए दूर-दराज के शहरों में जाना पड़ता था, लेकिन अब सरकार ऐसी सुविधाएं गांव-ढाणी तक पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का समय पर पता लगना ही उपचार का पहला कदम है और इस दिशा में यह मोबाइल वैन ग्रामीण स्वास्थ्य क्रांति का माध्यम बनेगी. कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जुगल किशोर सैनी तथा राजकीय अस्पताल, खींवसर के प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. रामजीत टाक मौजूद रहे.
————————
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like

Aakash Coaching: आकाश कोचिंग वाली कंपनी के राइट इश्यू के मामले में सुप्रीम कोर्ट का आया अहम फैसला, Byju's को झटका

Honda Elevate का नया ADV एडिशन हुआ लॉन्च, कीमत ₹15.29 लाख से शुरू, यहां जानें सभी खासियतें

Rare Earth War: चीनी 'तलवार' की धार कुंद करेगा अमेरिका, 30 साल की प्लानिंग पर फेरेगा पानी, भारत बनेगा सारथी?

'मुझे नहीं लगता कि कल से पहले तक तू अमल को भाई मानती थी', फरहाना के तीखे सवाल पर बोलीं तान्या- वो मेरी खुशी है

अमोल मजूमदार: देश के लिए तो नहीं खेल पाए पर कोच बन भारतीय टीम को बनाया वर्ल्ड चैंपियन





