जम्मू, 15 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर भाजपा अध्यक्ष सत शर्मा (सीए) ने अम्बेडकर एक नाम और दलितों के मसीहा बाबा साहेब शीर्षक से दो कविताएँ जारी कीं. उन्होंने भाजपा महासचिव डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य प्रिया सेठी और बाहु निर्वाचन क्षेत्र के विधायक चौधरी विक्रम रंधावा की उपस्थिति में इन कविताओं का विमोचन किया.
ये कविताएं भाजपा प्रवक्ता और पूर्व उपाध्यक्ष बलबीर राम रतन ने लिखी हैं. इन छंदों के माध्यम से वह डॉ. अंबेडकर के जीवन संघर्ष और उनके ऐतिहासिक योगदान पर प्रकाश डालते हैं.
इस अवसर पर बोलते हुए सत शर्मा ने बलबीर के साहित्यिक प्रयास की प्रशंसा की और कहा डॉ. अंबेडकर एक दूरदर्शी नेता थे जिनके विचारों ने आधुनिक भारत की नींव रखी. सामाजिक भेदभाव के खिलाफ उनकी अथक लड़ाई और भारतीय संविधान का मसौदा तैयार करने में उनकी बेजोड़ भूमिका सराहनीय है. ये कविताएँ उनके आदर्शों की याद दिलाती हैं
डॉ. देविंदर कुमार मन्याल, प्रिया सेठी और विक्रम रंधावा ने भी इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह के साहित्यिक और कलात्मक योगदान डॉ. अंबेडकर जैसे महान नेताओं की भावना को जीवित रखते हैं.
बलबीर राम रतन ने उनके साहित्यिक कार्यों का समर्थन करने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि इन कविताओं के माध्यम से उन्होंने बाबासाहेब की यात्रा और सामाजिक न्याय के प्रति उनकी अटूट प्रतिबद्धता को व्यक्त करने का प्रयास किया है.
/ रमेश गुप्ता
You may also like
IPL 2025: युजवेंद्र चहल की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाज हुए पस्त, पंजाब किंग्स ने जीता रोमांचक मुकाबला
यदि आप भी रखते हैं अपने नाखून बड़े तो यह पोस्ट जरूर पढ़ें
तीन दिन में पथरी को 1 दिन में गांठ को गला देती है ये सब्जी, गठिया और बालों के लिए किसी वरदान से कम नही
भुने हुए लहसुन के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ
पंजाब ने रचा इतिहास: IPL में सबसे छोटा स्कोर 111 रन डिफेंड कर कोलकाता को 16 रन से हराया