बलिया, 28 अप्रैल . बिहार से लगी सीमा पर स्थित भरौली गोलंबर पर लगने वाले जाम की समस्या के समाधान के लिए ठोस पहल हुई है. इसके लिए सोमवार को परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह की अध्यक्षता में पीडब्लूडी के कोरंटाडीह डाकबंगले में बलिया और बक्सर के डीएम और एसपी के साथ बैठक हुई.
भरौली गोलंबर पर लगने वाले जाम की समस्या काफी दिनों से बनी हुई है. इसके समाधान के संबंध में अब प्रयास शुरू हो गए हैं. आज हुई बैठक में परिवहन मंत्री ने एनएचएआई के परियोजना निदेशक एसपी पाठक से कहा कि भरौली गोलंबर पर हुए अतिक्रमण को हटवा कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाय. साथ ही भरौली से नारायणपुर कोटवा तक तथा उजियार घाट की सड़क का चौड़ीकरण कराने को भी कहा. इसके अलावा भांवरकोल के पास स्थित पुल का डाइवर्जन कर दिया जाय.
उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि प्रयागराज से पीपा पुल की मांग के लिए शासन को पत्र प्रेषित करें. जिससे बक्सर के आवागमन के लिए उपयोग में लाया जा सके. बैठक में जिलाधिकारी बक्सर अंशुल अग्रवाल ने अपने जिले के आबकारी अधिकारी से कहा कि आगामी 15 मई तक ट्रायल के रूप में वीर कुंवर सेतु के ऊपर गाड़ियों की चेकिंग न करके अन्यत्र कहीं और गाड़ियों की चेकिंग की जाय. उन्होंने कहा कि सेतु पर ट्रक आदि वाहन खराब होने पर क्रेन आदि की व्यवस्था हमेशा सुनिश्चित रखी जाय, सेतु के नीचे ही क्रेन खड़ा रखा जाय. इस अवसर पर सांसद नीरज शेखर, पूर्व मंत्री नारद राय, जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार, पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक बक्सर शुभम आर्य, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार व अपर पुलिस अधीक्षक कृपाशंकर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे.
/ नीतू तिवारी
You may also like
विधवा महिला ने खोला हुआ था ब्यूटी पार्लर, सज धजकर करती थी ऐसा काम, फिर हुआ कुछ ऐसा कि? ⤙
मेरे से शादी कर लो! मुस्लिम लड़के के सामने निकाह के लिए गिड़गिड़ाई हिंदू लड़कियां, देखकर मां का फट गया कलेजा!! ⤙
मौसा निकला शैतान, अपनी भांजी के कमरे में घुसकर…रिश्ते को किया शर्मसार, जब परिजनों से की शिकायत तो पिता-चाचा ने मिलकर की पिटाई!! ⤙
आगरा में प्रेमी की हत्या: मां और बेटी ने मिलकर रची साजिश
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर