अगली ख़बर
Newszop

मंत्री शिल्पी तिर्की ने मुड़मा मेला की तैयारियों को लेकर की समीक्षा

Send Push

रांची, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अतिथि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने आगामी आठ और नौ अक्टूबर को आयोजित होनेवाले ऐतिहासिक राजकीय मुड़मा मेला की तैयारियों की शुक्रवार को समीक्षा बैठक की गई.

बतौर मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि मेला में आने वाले श्रद्धालुओं और पर्यटकों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए गए. खासकर देश के विभिन्न राज्यों और विदेशों से आने वाले अतिथियों के लिए बेहतर प्रबंधन सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों और समिति ने संकल्प लिया कि इस ऐतिहासिक मेले को सफल और यादगार बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाएंगे.

मुड़मा मेला सिर्फ धार्मिक आस्था का केंद्र ही नहीं, बल्कि आदिवासी परंपरा और सांस्कृतिक गौरव का भी प्रतीक है. कार्तिक माह के पहले और दूसरे दिन लगने वाला यह मेला Jharkhand का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन माना जाता है.

मुड़मा राजकीय मेला आदिवासी समाज की समृद्ध संस्कृति, परंपरा और शक्ति पूजा का प्रतीक है. समीक्षा बैठक में मेला को सफल बनाने के लिए कई सुझाव मिले, जिन पर तुरंत कार्रवाई की पहल की जा रही है. बैठक में मुख्य रूप से मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की, पूर्व मंत्री बंधु तिर्की, धर्मगुरु बंधन तिग्गा, प्रशासनिक अधिकारी एवं समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे.

—————

(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें