जयपुर, 11 अक्टूबर (Udaipur Kiran). अलवर जिले के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में रुपए के विवाद को लेकर हुई मारपीट की घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
जिला Superintendent of Police सुधीर चौधरी ने बताया कि 9 अक्टूबर की रात बख्तल की चौकी क्षेत्र में हुए हमले में गंभीर रूप से घायल करण मल्होत्रा की इलाज के दौरान मृत्यु हो गई थी. घटना के बाद पुलिस ने हत्या की धाराएं जोड़कर मामले की जांच शुरू की.
थानाधिकारी मोहन सिंह के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने जांच के दौरान पाया कि यह विवाद परिवादी चिंटू मल्होत्रा और ढाबा संचालक मुनफेद मेव के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर हुआ था.
आरोप है कि मुनफेद मेव पुत्र ईशाक (38) निवासी देसूला और उसके साथी अजरूदीन मेव पुत्र अशरफ खान (37) निवासी बख्तल की चौकी ने लाठी, फरसी और लोहे की रॉड से चिंटू और उसके भाई करण पर जानलेवा हमला किया था, जिसमें करण की मौत हो गई.
पुलिस ने वारदात के तुरंत बाद दोनों मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य सह-आरोपियों की तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की गई हैं.
एसपी चौधरी ने बताया कि फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और जल्द ही सभी को न्याय के कटघरे में लाया जाएगा.
You may also like
होश-हवास खोकर रात के अंधेरे में मालगाड़ी के इंजन में घुस रहा था शख्स, डांटने पर की अजीब हरकत
1.26 करोड़ लाड़ली बहनों को आज मुख्यमंत्री अंतरित करेंगे 1541 करोड़ रुपये की राशि
क्या आपको Hyundai Creta N Line खरीदनी चाहिए? जानिए इसके फायदे और नुकसान
पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के आरोपों पर चुनाव आयोग की कार्रवाई
नामीबिया ने किया T20I इतिहास का हैरतअंगेज उलटफेर, आखिरी गेंद पर साउथ अफ्रीका से छीनी जीत