नई दिल्ली, 12 मई .क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई वाली अल नास्र टीम को सऊदी प्रो लीग खिताब के लिए अब अगले सीजन तक इंतजार करना होगा. रविवार को मिली ताज़ा हार के बाद टीम 2024-25 सीजन के खिताबी दौड़ से बाहर हो गई है. अब एएफसी चैंपियंस लीग एलीट में क्वालीफाई करना ही उसका प्रमुख लक्ष्य रह गया है.
अल इत्तिहाद की जीत ने तोड़ी अल नास्र की उम्मीदें
लीग में टॉप पर चल रही अल इत्तिहाद ने करीम बेंजेमा के दो गोलों की मदद से अल फैहा को 3-0 से हराकर अपने शीर्ष स्थान को और मजबूत कर लिया. 31 मैचों के बाद इत्तिहाद के 74 अंक हो चुके हैं, जबकि अल नास्र अधिकतम 72 अंक ही हासिल कर सकती है. इस तरह वह खिताब की दौड़ से बाहर हो गई है.
गौरतलब है कि अल नास्र ने पिछली बार 2018-19 सीजन में सऊदी प्रो लीग खिताब जीता था. इसके बाद अल हिलाल ने चार बार और इत्तिहाद ने एक बार खिताब पर कब्जा जमाया है.
चैंपियंस लीग एलीट में कैसे पहुंचेगी अल नास्र?
2024-25 एएफसी टूर्नामेंट के अनुसार, सऊदी प्रो लीग की शीर्ष तीन टीमें एएफसी चैंपियंस लीग एलीट के लिए क्वालीफाई करेंगी. इसके अलावा, किंग्स कप का विजेता एएफसी चैंपियंस लीग टू (एसीएल 2) में जाएगा, जो एशिया की द्वितीय श्रेणी की प्रतियोगिता है.
अगर किंग्स कप विजेता पहले से लीग की टॉप-3 में है, तो चौथे स्थान की टीम को एसीएल 2 का टिकट मिलेगा.
इस साल के किंग्स कप फाइनल में पहुंची अल इत्तिहाद और अल क़दीसिया दोनों ही लीग की टॉप तीन की दौड़ में हैं. ऐसे में अगर इनमें से कोई एक कप जीतता है और लीग में भी टॉप-3 में रहता है, तो चौथे स्थान वाली टीम एसीएल 2 में पहुंचेगी.
रोनाल्डो की टीम के लिए समीकरण
अभी अल नास्र अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है. टीम को एएफसी चैंपियंस लीग एलीट में जगह बनाने के लिए अपने बाकी बचे चारों मुकाबले जीतने होंगे और साथ ही टॉप टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में आने चाहिए. अगर टीम दूसरे स्थान पर पहुंचती है, तो उसका एलीट में खेलना तय है.
अगर वह तीसरे या चौथे स्थान पर रहती है और किंग्स कप विजेता टॉप-3 में रहता है, तो अल नास्र को कम से कम एसीएल 2 में खेलने का मौका मिल सकता है.
—————
दुबे
You may also like
MTNL loan default:बैंक लोन डिफॉल्ट के बाद कैबिनेट की आपात बैठक
परमाणु हथियार इस्तेमाल करने को लेकर भारत और पाकिस्तान की क्या नीति है?
Health: डायबिटीज है तो अपनी डाइट में शामिल कर लें प्याज, होंगे ये गजब के फायदे
Versatile Actor : कॉमेडी से परे, जानिए अपारशक्ति खुराना को खास बनाने वाले ये 5 गुण
भारत के हमले से पाकिस्तानी वायुसेना को भारी नुकसान, 20% ताकत कम हुई, भारी तबाही