हरिद्वार, 5 अगस्त (Udaipur Kiran) । दो दिन से हो रही लगातार बारिश से कलियर नगर पंचायत के वार्ड 9 मुकर्रबपुर में सुबह एक मकान भरभराकर गिर गया। मकान में परिवार के करीब 5 लोग साे रहे थे। जिसमें एक महिला घायल हो गई। सूचना पर सभासद प्रतिनिधि जावेद ने मौके पर पहुंच कर अधिकारियों को सूचना दी।
जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह करीब 5 बजे पिरान कलियर के मुकर्रबपुर वार्ड 9 निवासी इकराम का घर भरभराकर गिर गया। मकान में उसकी पत्नी और बच्चे सौ रहे थे। मकान गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और मकान में फंसे लाेगाें काे बाहर निकाला।
इस दौरान मकान स्वामी की पत्नी मीना घायल हो गई। जिसको उपचार के लिए भिजवाया। सूचना पर मौके पर पहुंचे सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने मकान का जायजा लिया और अधिकारियों को अवगत कराया। सभासद प्रतिनिधि जावेद साबरी ने बताया कि मुकर्रबपुर में बारिश में एक मकान गिरने की सूचना मिली थी। जिसके बाद मौके पर पहुचकर अधिकारियों को सूचित कर दिया गया हैं। और अधिकारियों की टीम को बुलाकर निरीक्षण कराया जायेगा।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
गाड़ियों की 'पों-पों' कर रही लोगों का दिमाग खराब, सड़क पर झगड़ों के साथ एंजाइटी की बन रही वजह
फिरोजाबाद में पति की मौत के बाद देवर से की शादी, मिला ऐसा जख्म... पीड़िता का पुलिस से गुहार
कैंसर को रोकने के लिए करे इस चीज़ का सेवन जानिए यहां
दिल्ली में मंदिर मार्ग से गोल मार्केट तक का रास्ता बंद, ट्रैफिक डायवर्जन से स्टूडेंट्स-पेरेंट्स हो रहे परेशान, कारण जानिए
फॉर्मूला मिल्क देते वक्त कहीं आप तो नहीं कर रहे ये 1 बड़ी गलती? बच्चे को जीरो मिलेगा न्यूट्रीशन, मेहनत की कमाई भी जाएगी बर्बाद