नई दिल्ली, 21 मई . मलेशिया मास्टर्स बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025 में भारत के एच.एस. प्रणय और सतीश करुणाकरण ने शानदार जीत दर्ज करते हुए पुरुष सिंगल्स के दूसरे दौर में जगह बना ली है. हालांकि, दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी.वी. सिंधु का सफर पहले ही दौर में समाप्त हो गया.
प्रणय ने दिन की शुरुआत करते हुए जापान के पांचवीं वरीयता प्राप्त केंटा निशिमोटो को कड़े मुकाबले में 19-21, 21-17, 21-16 से हराया. यह मैच एक घंटे 22 मिनट तक चला. इसके बाद सतीश करुणाकरण ने भी बड़ा उलटफेर करते हुए ताइवान के तीसरी वरीयता प्राप्त चोउ तिएन चेन को सिर्फ 39 मिनट में 21-13, 21-14 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया.
पुरुष खिलाड़ियों के लिए यह दिन शानदार रहा, क्योंकि भारत के युवा खिलाड़ी आयुष शेट्टी ने भी ब्रायन यांग (कनाडा) को 20-22, 21-10, 21-8 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया.
वहीं, महिला एकल में पी.वी. सिंधु का खराब फॉर्म जारी रहा. वह सुपर 500 श्रेणी के इस टूर्नामेंट के पहले दौर में वियतनाम की गुयेन थुई लिन्ह के खिलाफ 11-21, 21-14, 15-21 से हारकर बाहर हो गईं.
—————
दुबे
You may also like
22 May 2025 Rashifal: इन जातकों को किसी शुभ समाचार की होगी प्राप्ति, इन्हें मिलेगा उम्मीद के मुताबिक धन लाभ
शुभमन गिल का कप्तान बनने का सपना टूटा, इंग्लैंड दौरे पर नया कप्तान होगा नियुक्त
रविचंद्रन अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास, पिता के बयान ने बढ़ाई चर्चा
सीकरवासियों के लिए बड़ी खुशखबरी! कल PM Modi करेंगे इस हेरिटेज रेलवे स्टेशन का उद्घाटन, सुविधाएं जानकर रह जाएंगे दंग
कल का मौसम 22 मई 2025: दिल्ली से लेकर राजस्थान तक, उमस और लू कर रही परेशान, पढ़िए कल का वेदर अपडेट