कठुआ, 01 नवंबर (Udaipur Kiran) . विभिन्न वित्तीय समावेशन और बैंकिंग योजनाओं की प्रगति और उपलब्धियों की समीक्षा के लिए कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने विभिन्न बैंकिंग संस्थानों के अधिकारियों और प्रतिनिधियों की एक बैठक बुलाई.
बैठक में सहायक मुख्य आयुक्त, मुख्य पुलिस अधिकारी, प्रमुख जिला प्रबंधक और विभिन्न बैंकों तथा संबंधित विभागों के अधिकारी शामिल हुए. बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना और नागरिकों के बीच वित्तीय समावेशन और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से अन्य संबंधित पहलों सहित प्रमुख वित्तीय योजनाओं के कार्यान्वयन की विस्तृत समीक्षा की गई. प्रगति का आकलन करते हुए उपायुक्त ने कुछ बैंकिंग संस्थानों के धीमे और खराब प्रदर्शन को गंभीरता से लिया और उन्हें निर्धारित लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रयास तेज करने के निर्देश दिए. उन्होंने संबंधित बैंकों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने क्षेत्राधिकार में विशेष शिविर आयोजित करें ताकि विभिन्न सरकारी प्रायोजित योजनाओं के अंतर्गत कवरेज बढ़ाया जा सके तथा यह सुनिश्चित किया जा सके कि लाभ प्रत्येक पात्र लाभार्थी तक पहुंचे.
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like

घाटाल में दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर, तीन युवक घायल

मुरैना : ट्रैक्टर चालक ने थार गाड़ी में टक्कर मारी, विरोध करने पर आधा दर्जन आरोपियों ने चार लोगों को किया घायल

बेटियों की जीत में रोहित शर्मा ने जी लिया 2027 वाला सपना, स्टैंड्स में खड़े-खड़े आंखों से बहने लगे आंसू

थम्मा की बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई, 140 करोड़ के लक्ष्य की ओर बढ़ता

मैं नि:शब्द हूं... टीम इंडिया के 'कबीर खान' अमोल मजूमदार, चैंपियन बनाने के बाद यूं जाहिर की खुशी





