अगली ख़बर
Newszop

सुलतानपुर में मंगतेतर ने पीटा, फिर तालाब में फेका, मौत

Send Push

सुलतानपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के जिला सुलतानपुर के जयसिंहपुर कोतवाली अंतर्गत टीहसा में तालाब में एक युवती का शव मिलने से हड़कम्प मच गया. पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. जहां उसकी पहचान हुई.

बताया जा रहा है कि युवती अपने मंगेतर से मिलने आई थी. जहां उसने पहले उसे पीटा, फिर घायल अवस्था में तालाब में फेंक दिया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दिया है.

कोतवाली जयसिंहपुर अंतर्गत टिहंसा निवासी स्व. अर्जुन हरिजन की बेटी मोनी (25) बुधवार दोपहर घर से जानवरों के लिए चरी काटने खेत पर गई थी. घंटों जब वो नहीं लौटी तो परिवार वालों ने उसकी तलाश शुरू किया. काफी देर ढूंढ़ने पर भी वो नहीं मिली. इसी बीच घर से कुछ दूरी पर एक ग्रामीण जो जानवर को चराते हुए तालाब के पास पहुंचा तो उसने तालाब में शव उतराता हुआ देखा. ग्रामीण चिल्लाया तो लोग जमा हुए और पुलिस को सूचना दिया.

इंस्पेक्टर जयसिंहपुर सत्येंद्र सिंह दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. गांव वालों की मदद से शव को बाहर निकलवाया. जहां युवती की पहचान मोनी पुत्री अर्जुन के रूप में हुई. उसके चेहरे आदि शरीर पर चोट के निशान थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम में भेजा है.

बताया जा रहा है कि तीन माह पूर्व मोनी की शादी अयोध्या जिले के तारुन थाना अंतर्गत फ़तेहपुर अमसिन निवासी अमन के साथ तय हुई थी. पड़ताल में पता चला कि आज अमन मोनी से मिलने खेत पर आया था. जहां दोनों में किसी बात को लेकर कहा सुनी हुई. बात इतनी बढ़ी की उसने मारपीट कर उसे तालाब में फेंक दिया. मोनी की शादी 17 अप्रैल को होना तय था. वो तीन भाई और दो बहन है. जिसमें दो भाई की शादी हो चुकी है.

कोतवाल सत्येंद्र सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेजकर जांच की जा रही है. अभी परिवार की ओर से तहरीर नहीं मिली है.

(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें