रांची, 17 अप्रैल . पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता ने कहा कि आईजी और डीआईजी अपने क्षेत्राधिकार में प्रतिनियुक्त वाहिनी की कंपनियों का निरीक्षण करेंगे. डीजीपी गुरुवार को झारखंड पुलिस मुख्यालय में जैप, आईआरबी एसआईएसएफ, एसआईआरबी वाहिनियों की वर्तमान कार्यप्रणाली के मद्देनजर समीक्षा बैठक में बोल रहे थे.
डीजीपी ने कहा कि वहिनी, कंपनी के प्रमुख, वाहिनी, कंपनी का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे. कंपनी में बलों की कमी को पूर्ण करने के लिए पर्याप्त संख्या में बलों की प्रतिनियुक्ति कराना सुनिश्चित करेंगे. वाहिनी में लोगों के बीच अनुशासन का विशेष ध्यान रखा जाए. वाहिनी में प्रतिनियुक्त वाहन का नियमित रूप से निरीक्षण करना सुनिश्चित करेंगे और आवश्यकतानुसार वाहनों के आवंटन के लिए पुलिस मुख्यालय को अवगत कराएंगे.
उन्होंने प्रतिनियुक्त सभी कंपनियों में कार्यरत पदाधिकारी और कर्मी के रहने, खाने पीने की उतम व्यवस्था करने को भी डीजीपी ने कहा. साथ ही वाहिनी में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी और कर्मी के प्रोन्नति के साथ उन्हें मिलने वाले वेतन वृद्धि एसीपी,एमएसीपी का समय से लाभ मिल सके, इसका अनुपालन अबिलंब सुनिश्चित किया जाएं.
बैठक में डॉ संजय आनन्दराव लाठकर, सुमन गुप्ता, अखिलेश कुमार झा, अमोल विनुकांत होमकर, ए विजयालक्ष्मी सहित अन्य अधिकारी वीडियों कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़े थे.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
बीसीए अध्यक्ष राकेश तिवारी ने वैभव सूर्यवंशी की बल्लेबाजी पर जताई खुशी
दूसरे दिन बढ़ी फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' की कमाई
भूल कर भी किन्नरों को दान ना करें ये चीज़ें, वरना सारी जिंदगी पड़ेगा पछताना. हो जायेंगे कंगाल ∘∘
पूरे 60 दिन की वैलिडिटी वाला देखें BSNL का ये रिचार्ज प्लान, कीमत 350 रुपये से भी कम
शाम के समय इस तरह जलाएं दीपक, फिर घर में कभी नहीं होगी पैसों की कमी. माता लक्ष्मी हो जाएगी खुश ∘∘