– राज्यपाल पटेल के साथ विभिन्न विषयों पर किया विचार-विमर्श
भोपाल, 05 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के राज्यपाल मंगुभाई पटेल से अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के सदस्यों ने बुधवार को राजभवन के बैंक्वेट हॉल में सौजन्य भेंट की. राज्यपाल पटेल ने समिति के सदस्यों के राजभवन आगमन पर उनका स्वागत किया. पारस्परिक परिचयात्मक चर्चा की. संसद के दोनों सदनों में अनुसूचित जातिऔर जनजाति के प्रतिनिधित्व के संबंध में जानकारी ली. समिति के Madhya Pradesh प्रवास और कार्यों के संबंध में विचार-विमर्श किया.
राज्यपाल पटेल को अनुसूचित जाति और जनजाति के कल्याण संबंधी संसदीय समिति के अध्यक्ष फग्गन सिंह कुलस्ते ने बताया कि समिति अनुसूचित जाति जनजातियों के प्रतिनिधित्व की स्थिति के अध्ययन के लिए 03 नवंबर से 07 नवंबर तक Madhya Pradesh और गोवा राज्य के भ्रमण पर है. समिति Madhya Pradesh में पचमढ़ी प्रवास उपरांत भोपाल आई है. प्रवास के दौरान समिति द्वारा शासन के विभिन्न मंत्रालयों, विभागों, सार्वजनिक प्रतिष्ठानों, संगठनों और स्वशासी संस्थाओं का अध्ययन किया जा रहा है.
इस अवसर पर समिति के सदस्य प्रतिमा मंडल, जगन्नाथ सरकार, हरीशचन्द्र मीणा, गोविंद एम. करजोल, डी. प्रसादराव, सुमित्रा बाल्मीक, मिथलेश कुमार, आर. नारज़ारी, फूलोदेवी नेताम, देवेन्द्रप्रताप सिंह, प्रतिनिधि मण्डल के सचिव डी.आर. शेखर और उपसचिव मोहन अरूमला उपस्थित थे.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like

Siwan Seat Live Updates: सिवान में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय और 6 बार के MLA रहे अवध बिहारी चौधरी के बीच सियासी जंग

Anil Ambani Investigation: अनिल अंबानी पर फिर टूटा मुसीबतों का पहाड़, अब रिलायंस ग्रुप की होगी जांच, SFIO करेगी छानबीन

Kalyanpur Seat Live Updates: कल्याणपुर सीट पर क्या इस बार इतिहास रच पाएगी जेडीयू? महेश्वर हजारी और सीपीआई के रंजीत कुमार राम में जंग

Automobile Tips- Tata की सिएरा 25 नवंबर को होगी लॉन्च, जानिए इसमें कौनसे मिलेंगे फीचर्स

Sports News- टी-20 प्रारूप में पहली बार खेली गई ऐसी पारी, आइए जानते हैं कितने टूटे रिकॉर्ड





