जम्मू, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । जम्मू और कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष सत शर्मा ने अखनूर के विधायक मोहन लाल भगत और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ किश्तवाड़ के चशोती गाँव में हुए दुखद बादल फटने और उसके बाद अचानक आई बाढ़ में मारे गए लोगों के पैतृक गाँवों का दौरा किया।
चंब विधानसभा क्षेत्र के चोकी चौरा और मैरा मंदरियां के दौरे के दौरान सत शर्मा ने अन्य लोगों के साथ शोक संतप्त परिवारों से मुलाकात की और पूरी पार्टी की ओर से संवेदना व्यक्त की।
सत शर्मा ने इस त्रासदी पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि किश्तवाड़ में बादल फटने से हुई असामयिक मौतों ने परिवारों को स्तब्ध कर दिया है। उन्होंने कहा कि पूरा भाजपा परिवार इस दुख की घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ा है और जनता की क्षति भाजपा की क्षति है। उन्होंने उन्हें आश्वासन दिया कि इस अपूरणीय क्षति से उबरने के लिए उन्हें हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि दिवंगत आत्माओं को सदैव याद रखा जाएगा और उनके परिवारों को कभी अकेला नहीं छोड़ा जाएगा।
मोहन लाल भगत ने परिवारों को सांत्वना देते हुए कहा कि इस त्रासदी ने कई परिवारों को असहनीय दुःख पहुँचाया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जहाँ वे दिवंगत आत्माओं के प्रियजनों के साथ उनके प्रियजनों की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हैं, वहीं वे ऐसी प्राकृतिक आपदाओं के विरुद्ध पर्याप्त राहत और दीर्घकालिक तैयारी सुनिश्चित करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर काम करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराते हैं।
भाजपा नेताओं ने दिवंगत आत्माओं की शांति और परिवारों को शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की और पीड़ित परिवारों के साथ हर संभव तरीके से खड़े रहने के पार्टी के संकल्प की पुष्टि की।
(Udaipur Kiran) / रमेश गुप्ता
You may also like
काजू खाने की सही मात्रा: फायदे भी, ज्यादा खाए तो नुकसान भी
ये फल डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारीˈ वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे
अमृतसर: श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रथम प्रकाश पर्व पर हरमंदिर साहिब में उमड़े श्रद्धालु
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने अरुण जेटली को पुण्यतिथि और क्रांतिकारी शिवराम हरि राजगुरु को जयंती पर किया नमन
झारखंड में 'कुदरत का कहर': नदियों में उफान-डैम ओवरफ्लो, कई रिहायशी इलाके जलमग्न; जानें IMD की चेतावनी