संभल, 6 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के संभल जिले में शाही जामा मस्जिद बनाम हरिहर मंदिर विवाद में गुरुवार को सिविल कोर्ट में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान दोनों पक्षों के अधिवक्ताओं ने चंदौसी के सिविल जज सीनियर डिविजन आदित्य सिंह की कोर्ट में अपनी दलीलें रखीं. इसके बाद कोर्ट ने अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तिथि तय की है.
मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता शकील अहमद वारसी ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट में इस विवाद से जुड़ी अपील अभी पेंडिंग है. वहां 7 नवंबर को सुनवाई होनी है. वहीं हिंदू पक्ष के अधिवक्ता गोपाल शर्मा ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में स्टे ऑर्डर के चलते निचली अदालत ने 3 दिसंबर की तारीख तय की है.
गाैरतलब है कि इस मामले में पिछली सुनवाई 25 सितंबर को हुई थी. यह विवाद साल 2024 में 19 नवंबर को तब शुरू हुआ था, जब हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता हरिशंकर जैन, विष्णु शंकर जैन समेत 8 लोगों ने दावा करते हुए याचिका दायर की थी कि शाही जामा मस्जिद प्राचीन हरिहर मंदिर के अवशेषों पर बनी है.
(Udaipur Kiran) / Nitin Sagar
You may also like

किडनी कीˈ पथरी हो या फिर किडनी को नया जीवन देना हो, सबसे आसान और कारगर घरेलु उपाय﹒

5 सालों तक मेरे साथˈ मैं उनकी पत्नी की तरह थी. कुमार सानू के घिनौने सच से इस एक्ट्रेस ने उठाया पर्दा.﹒

होटल केˈ कमरे में Hidden Camera तो नहीं? अंदर घुसते ही बंद कर दें लाइट, सामने आ जाएगी सच्चाई﹒

होटल मेंˈ मिलने आई थी बॉयफ्रेंड से कमरे में पहुंचते ही किया गर्लफ्रेंड ने किया ऐसा काम जो किसी ने सोचा भी न होगा﹒

इस गांवˈ में घरवाले अपनी बेटियों से कराते हैं देह व्यापार, कम उम्र में लड़कियां हो जाती है जवान﹒




