कटिहार, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में कटिहार जिले के सुखासन गांव में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने बड़ी कार्रवाई करते हुए छापेमारी की। इस दौरान एनआईए की टीम ने ग्रामीण इकबाल को उनके घर से हिरासत में लिया और उनके परिवार को लिखित नोटिस सौंपा है। इकबाल के भाई वसीक ने बताया कि छापेमारी सर्च वारंट के आधार पर की गई थी।
स्थानीय लोगों ने बताया कि एनआईए की टीम ने गांव में करीब आधा दर्जन अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी की। इस कार्रवाई से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है और ग्रामीण चिंतित हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि उन्होंने ऐसी छापेमारी पहले कभी नहीं देखी। लोग यह जानने की कोशिश कर रहे हैं कि यह कार्रवाई किस वजह से हुई है और क्या यह किसी बड़े नेटवर्क से जुड़ी है।
एनआईए की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। अधिकारी और ग्रामीण फिलहाल स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और आगे की जानकारी के लिए इंतजार कर रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
फोनपे पीजी, रुपे और जियोहॉटस्टार ने यूपीआई ऑटोपे के साथ सब्सक्रिप्शन पेमेंट को आसान बनाने के लिए की साझेदारी
आंध्र प्रदेश : पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से छह लोगों की मौत, मुख्यमंत्री ने जताया दुख
एनडीए में सीट शेयरिंग को लेकर 'ऑल इज वेल': राजीव रंजन
चारधाम यात्रा में हेली सेवाएं अब ज्यादा सुरक्षित, डीजीसीए की सख्त निगरानी
केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने 'ई-श्रम पोर्टल' को सामाजिक सुरक्षा का मजबूत स्तंभ बताया