वाराणसी, 05 नवम्बर (Udaipur Kiran) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार देर शाम अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में मनाए जा रहे देव दीपावली उत्सव की झलकियां सोशल मीडिया पर साझा करते हुए देशवासियों को इस पावन पर्व की शुभकामनाएं दीं.
प्रधानमंत्री ने अपने संदेश में लिखा, “बाबा विश्वनाथ की पावन नगरी आज देव दीपावली के अनुपम प्रकाश से आलोकित है. मां गंगा के किनारे काशी के घाटों पर प्रज्ज्वलित लाखों दीपों में सबके लिए सुख, समृद्धि और मंगल की कामना है. यह दिव्यता और भव्यता हर किसी के मन-प्राण को मंत्रमुग्ध कर देने वाली है.”
गौरतलब है कि देव दीपावली के अवसर पर बुधवार की संध्या जब काशी के अर्धचंद्राकार घाटों पर शाश्वत ज्योति की लौ प्रज्वलित हुई, तो पूरा शहर अलौकिक आभा में नहा उठा. मां गंगा की गोद में बसे इन घाटों पर जलते लाखों दीपों की रौशनी ने ऐसा अद्भुत दृश्य प्रस्तुत किया, मानो स्वयं स्वर्ग धरती पर उतर आया हो.
देव दीपावली का शुभारंभ प्रदेश के Chief Minister योगी आदित्यनाथ ने नमो घाट पर पहला दीप प्रज्वलित कर किया. इस अवसर पर पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, राज्य मंत्री रविन्द्र जायसवाल, विधायक डॉ. नीलकंठ तिवारी, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य और महापौर अशोक तिवारी ने भी दीप प्रज्वलित कर मां गंगा को नमन किया.
देव दीपावली के इस अवसर पर काशी के घाटों से लेकर गलियों तक दीपों की श्रृंखला ने अद्वितीय दृश्य रचा. गंगा आरती, मंत्रोच्चार और भक्तों की उमड़ी भीड़ ने इस पर्व को आध्यात्मिकता और आस्था के चरम पर पहुंचा दिया.
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
You may also like

ये फलˈ डाइबिटीज क्या कैंसर और ह्रदय रोगियों के लिए भी चमत्कारी वरदान है हज़ारो रोगों का करता है जड़ से सफाया जानकारी को आगे भी बढ़ने दे﹒

ना अंडरवियर…ˈ ना सलवार… सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार﹒

आज का पंचांग (Aaj Ka Panchang) 6 नवंबर 2025 : आज से मार्गशीर्ष महीने का आरंभ, जानें शुभ मुहूर्त का समय

बासुकीनाथ में कार्तिक पूर्णिमा पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

बेलवाई शिव धाम पर डेढ़ लाख दीप प्रज्ज्वलित




