अररिया 07 सितम्बर (Udaipur Kiran) । बिहार में अररिया जिले के जोकीहाट थाना क्षेत्र में अररिया से सिलीगुड़ी की ओर जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार को ई रिक्शा को टक्कर मार दी।जिससे ई रिक्शा पर सवार दो यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जमा हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंचे पूर्व सांसद सरफराज आलम ने ग्रामीणों की मदद से सभी घायलों को इलाज के लिए जोकीहाट रेफरल अस्पताल पहुंचाया है। जहां चिकित्सकों के द्वारा घायलों का इलाज किया जा रहा है। अस्पताल में चार घायलों को इलाज के लिए पहुंचाया गया।
पूर्व सांसद सरफराज आलम अस्पताल पहुंचकर घायलों का हालचाल लिया और चिकित्सकों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा प्रदान करने को कहा।सूचना के बाद मौके पर जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत पुलिस अधिकारी और बल मौके पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में जुट गए।वहीं दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
सुशीला कार्की नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री नियुक्त, भारत से है पुराना नाता
Asia Cup 2025 : कोच गंभीर ने जताया भरोसा, क्या अब मिडिल ऑर्डर के लिए खुद को रिइनवेंट कर पाएंगे संजू?
सुशीला कार्की होंगी नेपाल की अंतरिम प्रधानमंत्री, आंदोलनकारियों में बनी सहमति, आज ही लेंगी पद की शपथ
जज्बातों से नहीं… एशिया कप से पहले भारत-पाकिस्तान मैच में शमी का बड़ा बयान
घर में 2 पत्नी, पहली वाली की बेटी से किया रेप, 6 दिन बंधक बनाए रखा… होश उड़ा देगी हैवान पिता की करतूत