रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात : विनोद अग्रवाल
सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण युवाओं के लिए मिसाल : प्रिया अग्रवाल
मुरादाबाद, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पूर्व President रामनाथ कोविंद गुरूवार को अचानक मुरादाबाद पहुंचे और मुरादाबाद के पांच सितारा होटल हाली डे रिजेंसी में रूके. जहां महापौर विनोद अग्रवाल व्यवसायी महेश अग्रवाल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष प्रिया अग्रवाल ने परिवार संग उनका स्वागत अभिनंदन किया. पूर्व President रामनाथ कोविंद Uttarakhand के हल्द्वानी से दिल्ली जा रहे थे लेकिन फ्लाइट में तकनीकी खराबी आने के कारण वह सड़क मार्ग से दिल्ली जा रहे थे. इसी दौरान वह कुछ देर पीतलनगरी में रूके. होटल हाली डे में भोजन व जलपान करके वह गंतव्य के लिए रवाना हो गए.
महापौर विनोद अग्रवाल ने कहा पूर्व President रामनाथ कोविंद का मुरादाबाद आगमन हमारे लिए गर्व और सम्मान की बात है. उनका सान्निध्य और आशीर्वाद हम सभी के लिए प्रेरणादायी है. जिस विनम्रता और सरलता से उन्होंने सबका अभिवादन स्वीकार किया, वह वाकई अनुकरणीय है. प्रिया अग्रवाल ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा हम सभी के लिए यह अत्यंत सौभाग्य की बात है कि देश के पूर्व President रामनाथ कोविंद हमारे बीच पधारे. उनकी सादगी, अनुशासन और देश के प्रति समर्पण भाव युवाओं के लिए एक मिसाल है. उनका स्वागत करना हम सभी के लिए गौरवपूर्ण क्षण रहा. कार्यक्रम के दौरान पूरे वातावरण में उत्साह और गरिमा का माहौल रहा. भोज उपरांत रामनाथ कोविंदमुरादाबाद से अपने आगे के कार्यक्रमों के लिए रवाना हुए.
इस मौके पर विनोद अग्रवाल, महेश अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल के अलावा विकास अग्रवाल, शेली अग्रवाल, रूपाली अग्रवाल, सहित शहर के अन्य प्रमुख व्यवसायी, गणमान्य नागरि, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
 - बिहार चुनाव के लिए NDA vs महागठबंधन का घोषणा पत्र, पढ़िए 'संकल्प पत्र' और 'तेजस्वी प्रण' की 10 बड़ी बातें
 - मल्लिकार्जुन खरगे के गढ़ में 10 शर्तों संग RSS का पथ संचलन, कर्नाटक में कांग्रेस बनाम संघ तेज, जानिए कैसे
 - युद्ध में फंसे इस देश के पास है अमेरिका से चार गुना बड़ा सोने का भंडार, केवल ऑस्ट्रेलिया दे रहा है टक्कर
 - Women's World Cup 2025: ऐतिहासिक शतक के बाद क्या रोने लगी जेमिमा, जीत के बाद कही ये बड़ी बात, देखे वीडियो...
 - एनडीए का घोषणा पत्र जारी : रोजगार, किसान को सम्मान और हर महिला को सशक्त बनाने का ऐलान




