Next Story
Newszop

डंपर की टक्कर से बाेलेराे सवार एक महिला की मौत, 14 घायल

Send Push

रायबरेली, 19 अप्रैल . मिल एरिया थाना क्षेत्र में शुक्रवार की रात डंपर की टक्कर से बाेलेराे सवार एक महिला की मौत हो गई. इस हादसे में पांच बच्चों सहित 14 लाेग घायल हो गए. हादसे के बाद डंपर चालक माैके से भाग निकला. पुलिस ने राहत कार्य करते हुए घायलाें काे अस्पताल पहुंचाते हुए कार्रवाई की.

पुलिस उपाधीक्षक अमित सिंह ने बताया कि अमेठी जिले के जामो थाना के शिवपुर से एक बोलेरो में सवार कुछ लाेग हरचंदपुर के डिडौली गांव शादी समाराेह में शामिल हाेने आ रहे थे. जैसे ही बाेलेराे मिल एरिया थाना क्षेत्र के मलिन का पुरवा के पास रात करीब 11 बजे पहुंची तभी सामने से आए डंपर ने टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही बोलेरो के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना देख आसपास के लोग भागकर पहुंचे और सूचना मिलते ही थाना पुलिस माैके पर पहुंच गई.

सीओ ने बताया कि पुलिस ने राहत कार्य करते हुए पत्थरकटा शिवपुर निवासी गौरव पुत्र पप्पू, शिवपुर निवासी अंशु (14) पुत्र विष्णु, अंकुर (12) पुत्र विष्णु, नायरा (5) पुत्री नरेश, कार्तिक (2) पुत्र नरेश, रुद्र (7) पुत्र नरेश, संगीता (40) पत्नी नरेश, श्रीराम, अरुण कुमार दुबे समेत 15 लोग घायलाें काे जिला अस्पताल पहुंचाया.अस्पताल में डाक्टराें ने एक महिला काे मृत घाेषित कर दिया. चिकित्सकाें ने सात घायलाें की हालत नाजुक देख अन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है. पूछताछ में पता चला है कि गाड़ी अरुण कुमार दुबे चला रहे थे. वहीं मृतक महिला पहचान नहीं हो सकी है. सकी शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं.

—————-

/ रजनीश पांडे

Loving Newspoint? Download the app now