अगली ख़बर
Newszop

विजयदशमी पर कोरबा पुलिस अधीक्षक ने की शस्त्र पूजा

Send Push

image

कोरबा,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजा की परंपरा सनातन धर्म में पुरातन काल से चली जा रही . आधुनिक परिवेश में आज गुरुवार काे जिले के एसपी पुलिस लाइन में इस परंपरा को निभाते हैं. इस खास दिन काे पुलिस बल के पास जो भी हथियार होते हैं, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है. कोरबा जिले के रजगामार रोड स्थित पुलिस लाइन में भी कोरबा Superintendent of Police सिद्धार्थ तिवारी ने इस परंपरा को निभाया और शस्त्र पूजा कर जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी. शस्त्रों की पूजा करने के पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किया.

कोरबा Superintendent of Police सिद्धार्थ तिवारी के साथ जिला पुलिस बल में तैनात सभी सीएसपी, डीएसपी और थानेदार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर शस्त्र पूजा की. इस दिन एक तरह से हथियारों की टेस्टिंग भी हो जाती है. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाती है. इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में अजेय होने का वर मिलता है.

(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी

—————

(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें