कोरबा,02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . विजयदशमी पर्व पर शस्त्र पूजा की परंपरा सनातन धर्म में पुरातन काल से चली जा रही . आधुनिक परिवेश में आज गुरुवार काे जिले के एसपी पुलिस लाइन में इस परंपरा को निभाते हैं. इस खास दिन काे पुलिस बल के पास जो भी हथियार होते हैं, उनकी प्रदर्शनी लगाई जाती है और उनकी पूजा की जाती है. कोरबा जिले के रजगामार रोड स्थित पुलिस लाइन में भी कोरबा Superintendent of Police सिद्धार्थ तिवारी ने इस परंपरा को निभाया और शस्त्र पूजा कर जिलेवासियों को दशहरा पर्व की बधाई दी. शस्त्रों की पूजा करने के पुलिसकर्मियों ने हवाई फायर किया.
कोरबा Superintendent of Police सिद्धार्थ तिवारी के साथ जिला पुलिस बल में तैनात सभी सीएसपी, डीएसपी और थानेदार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद रहे. पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हवाई फायरिंग कर शस्त्र पूजा की. इस दिन एक तरह से हथियारों की टेस्टिंग भी हो जाती है. हर साल आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि पर विजयादशमी मनाई जाती है. इस दिन शस्त्र पूजा भी की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि आश्विन माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को शस्त्र पूजा करने से युद्ध में अजेय होने का वर मिलता है.
(Udaipur Kiran) /हरीश तिवारी
—————
(Udaipur Kiran) / हरीश तिवारी
You may also like
घर बैठे चॉकलेट पैकिंग से कमाएं 28,000 तक, शुरू करें आज ही!
संघ के शताब्दी वर्ष में पंच परिवर्तन का आह्वान
पहले बड़ी बहन करिश्मा से लड़ाया इश्क.` फिर छोटी बहन करीना से किया नैन मटक्का
देहरादून के परेड ग्राउंड में 121 फीट ऊंचे रावण के पुतले का दहन, मुख्यमंत्री धामी ने श्रीराम के चरित्र पर डाला प्रकाश
आरएसएस राष्ट्रवादी संगठन, उदित राज हासिल करना चाहते हैं सस्ती लोकप्रियता : तरुण चुघ