सुलतानपुर, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर के दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव में कक्षा नौ की एक छात्रा की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार शाम को वो घर से निकली और फिर लौटकर घर नहीं पहुंची। सोमवार को तालाब में उसका शव पाया गया।
दोस्तपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघरा पट्टी गांव निवासी अर्चना (16)पुत्री बरसातू हर दिन की तरह तालाब पर शाम को गई थी। देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटी तो परिवार में चिंता बढ़ गई। परिजनों ने पूरी रात उसे ढूँढ़ने की कोशिश की। गांव-गांव, रिश्तेदारों और आसपास के खेत-खलिहान में तलाश की गई, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। सोमवार की सुबह गांव वालों ने जब तालाब की ओर देखा तो अर्चना का शव पानी में उतराता हुआ दिखा। घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया, परिवार में मातम छा गया। बलिका की असमय मौत ने सभी को झकझोर दिया।
सूचना मिलते ही दोस्तपुर थाना प्रभारी अनिरुद्ध सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही विधिक कार्यवाही आगे बढ़ाई जाएगी। गांव वालों के मुताबिक अर्चना बेहद होनहार और मिलनसार स्वभाव की लड़की थी। उसकी अचानक हुई मौत से पूरा गांव गमगीन है। मृतका दो भाई और छह बहनो में तीसरे नंबर पर थी।
—————
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like
अफगाानी एयरबेस को लेने के अमेरिका के इरादे के खिलाफ खड़ा हुआ भारत, बगराम पर बनते नए अलायंस
गले में बाल फंस जाए तो क्या करना` चाहिए? डॉक्टर ने बताया घर पर 2 मिनट में कैसे करें गला साफ
10 अक्टूबर 2025 वृश्चिक राशिफल : आत्मविश्वास बनाए रखना महत्वपूर्ण है, नए अवसर मिलेंगे
2 करोड़ की तगड़ी सैलरी साथ में फ्री` खाना और आलीशान रहना… फिर भी कोई नहीं चाहता ये नौकरी वजह जानकर रह जाएंगे हैरान
10 अक्टूबर 2025 मीन राशिफल : विशेष उपलब्धि प्राप्त होगी, मेहनत का मिलेगा लाभ