-वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की बैठक में सामाजिक एकता और सनातन संस्कारों पर जोर
रांची, 04 सितंबर (Udaipur Kiran) । वन बंधु परिषद की राष्ट्रीय महिला समिति की वार्षिक बैठक के अंतिम दिन गुरुवार को केंद्रीय सहमंत्री नीरज हिरोड़िया ने समाज में छुआछूत को खत्म करने और सनातन संस्कारों को बढ़ावा देने पर जोर दिया। जयश्री गोयल के स्वागत नृत्य और राष्ट्रीय अध्यक्ष विनिता जाजू के उद्बोधन के साथ सत्र शुरू हुआ।
हिरोड़िया ने महिला समिति को एकजुट होकर कार्य करने की सलाह दी। साथ ही हमें समाज में एक समान रहकर कार्य करने और परिवार एवं पर्यावरण की सुरक्षा की ओर आगे आकर कार्य करने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि समाज में छुआ- छूत की भावना को दूर करते हुए कार्य करने की जरूरत हैl इससे हमारा देश समृद्ध और सशक्त बनेगाl
इसके अलावा हिरोड़िया ने प्राचीन इतिहास से लेकर आज तक की परिस्थितियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरुकुल योजना की ओर से शहरी बच्चों में सनातन संस्कारों को विकसित करने की पहल पर जोर दिया।
समितियों की रिपोर्टिंग के साथ संस्था के विभिन्न आयामों पर अलग अलग समिति सदस्यों ने विचार व्यक्त किया। सभी समिति को प्रशिक्षण भी दिया गया कि किस तरह काम करना है और समाज को एक साथ लेकर चलना है।
बैठक में अन्य राज्यों की उत्कृष्ट कार्य करने वाली समितियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन सचिव रेनू कनोडिया ने किया।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
हिमाचल प्रदेश में 89 श्रेणियों के हजारों सरकारी कर्मचारियों का नए सिरे से तय होगा वेतन, जानें क्या होगा असर
वैशाली में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, थाना अध्यक्ष गंभीर रूप से घायल, ICU में भर्ती, आरोपी ने दी दोबारा वारदात की धमकी
नासिक में युवक को मृत समझकर अंतिम संस्कार की तैयारी, अचानक जीवित होने से परिवार में मचा हड़कंप
ओडिशा के मदरसे में पढ़ने वाले छात्र की हत्या, 5 साथियों ने ही गला घोंटकर मार डाला, पानी की टंकी में फेंका शव
उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नकली दवाओं के खिलाफ गहन अभियान का आदेश दिया