अदालत ने आरोपी को जेल भेजा, दो आरोपी पहले गिरफ्तारहिसार, 4 मई . हिसार साइबर थाना पुलिस ने क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर की गई एक लाख 91 हजार 105 रुपए की ठगी मामले में तीसरे मुख्य आरोपी उत्तम नगर दिल्ली निवासी योगेश को गिरफ्तार किया है. जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने रविवार काे बताया कि उपरोक्त आरोपी योगेश वारदात का मुख्य आरोपी है. यह क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर लोगों के पास फोन करता और ठगी की वारदात करता था. इस मामले में कमीशन पर काम करने वाले दो आरोपियों लुधियाना निवासी ज्ञानेन्द्र प्रताप और द्वारका दिल्ली निवासी बृजेशपाल को गिरफ्तार किया जा चुका है. मामले में शिकायतकर्ता से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी गई एक लाख 91 हजार 105 रुपए की धनराशि ज्ञानेंद्र प्रताप के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की गई जिसे ज्ञानेंद्र ने बृजेशपाल के बैंक अकाउंट में ट्रांसफर की. इस संबंध में थाना साइबर में एनसीसीआरपी पोर्टल से क्रेडिट कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाने के नाम पर ठगी की शिकायत प्राप्त हुई. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 13 सितंबर 2024 को उसके फोन पर कॉल आया और कॉलर ने अपने आप को इंडसइंड बैंक के क्रेडिट कार्ड काउंटर केयर का कर्मचारी बताया. साथ ही शिकायतकर्ता से कहा कि आप अपने कार्ड का वार्षिक चार्ज माफ करवाना चाहते है जिस पर शिकायतकर्ता ने हां कर दी. कॉलर ने शिकायतकर्ता के फोन में इंडसइंड बैंक की ऐप पर लॉगिन करवा एक ऑप्शन पर क्लिक करवाया जिसके तुरंत बाद शिकायतकर्ता के फोन पर कार्ड से दो ट्रांजेक्शन में 99 हजार 618 और 91 हजार 486 रुपए कटने का मैसेज आया. शिकायतकर्ता ने कॉलर से पैसे कटने के बारे में बताने पर उसने ये प्रोसेस बता कॉल डिस्कनेक्ट कर दिया. इसके उपरांत शिकायतकर्ता द्वारा फिर से उसी नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की तो वो नहीं मिला. जांच अधिकारी एएसआई संदीप ने बताया कि पुलिस ने शिकायत पर केस दर्ज करके जांच करते हुए अब तक इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपी योगेश को पूछताछ के बाद अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
/ राजेश्वर
You may also like
महागठबंधन की बैठक में चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई : तारिक अनवर
पाकिस्तान के आतंकी सरगनाओं ने पहले ही स्वीकार कर ली हार : प्रदीप भंडारी
GSEB to Announce GUJCET and HSC Class 12 Results 2025 on May 5: Key Details and Access Instructions
04 अप्रैल से शनि हो रहे मार्गी शनिदेव की कृपा से इन 4 राशियों का बुरे समय ने छोड़ा साथ
अब मात्र 100 रुपये बचाने के चक्कर में कटेगा 10,000 का चालान.. यहां जानिए ट्रैफिक का नया नियम 〥