अररिया 11 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) .
फारबिसगंज के आईटी और सॉफ्टवेयर कंपनी ट्रूसॉफ्ट टेक्नोलॉजी कंपनी ने Saturday को अपना स्थापना दिवस सेवा दिवस के रूप में मनाया और बाढ़ पीड़ितों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया.
नेपाल के तराई इलाकों सहित जिले में पिछले दिनों हुए बारिश से फारबिसगंज के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बाढ़ के हालात के मद्देनजर अमहारा के कमता बलियाडीह गांव में बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री,पीने का पानी, सूखा राशन तथा अन्य जरूरत के समानों का वितरण किया.राहत सामग्री आ वितरण कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक इंजीनियर विशाल कुमार झा ने किया.मौके पर कंपनी के एमडी इंजीनियर धनजीत कुमार भी मौजूद रहे.
विशाल कुमार झा ने मौके पर जानकारी देते हुए बताया कि उनकी कंपनी एक कंपनी नहीं,बल्कि परिवार है,जो हमेशा से सामाजिक सरोकारों में बढ़ चढ़कर भाग लेता रहा है.स्थापना दिवस को उत्सव के रूप में नहीं मनाने का निर्णय लेते हुए इस दिन को सेवा दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लेते हुए जरूरतमंदों के बीच राशन और अन्य जरूरत के समानों का वितरण किया गया.वहीं धनजीत कुमार ने कहा कि असली सफलता तभी है जब तकनीक और संसाधन का उपयोग सामाजिक कार्यों में की जाय.
मौके पर आनंद सिंह,अभिनंदन कुमार,ब्रजेश द्विवेदी,मो.शाहिद, शुभांकर कुमार,अक्षत आनंद झा,जयंत कुमार,ईशा कुमारी,परवेज आलम,विकास कुमार,मो.बशीर,दीपक कुमार,सुनील कुमार आदि मौजूद थे.
(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर
You may also like
Cancer Symptoms: सुबह उठते ही शरीर देता है` कैंसर के ये 3 संकेत, जिन्हें लोग 'मामूली' समझकर कर देते हैं नजरअंदाज
रात 2 बजे बच्चे का जन्म सुबह 6` बजे छुट्टी फिर 10 बजे काम करने चली गई मां जानें कैसे हुआ ये सब
'अब कोई उम्मीद नहीं बची', H-1B फीस बढ़ने के बाद भारत लौट रही इंजीनियर, बताया किसको अमेरिका में पढ़ना चाहिए
11:30 बजे आया वीडियो कॉल रिसीव करते ही` दिखा निर्वस्त्र लड़का करने लगा ऐसा काम महिला की निकल गई चीख
दूल्हे का हाथ देख ठनका दुल्हन का दिमाग,` शादी के तुरंत बाद ले लिया तलाक, जानिए क्यों