मुरैना, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चारा मशीन से तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी सर्प ने युवती को काटकर मौत दे दी, यह घटना जिले के रामपुर कस्बा में चर्चा का विषय बन गई है. युवती भारती कुशवाह का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया. रामपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.
शुक्रवार को शाम जिले के रामपुर थाना क्षेत्रान्तर्गत नाऊडांडा गांव निवासी होरीलाल कुशवाह की 18 वर्षीय पुत्री भारती कुशवाह खेत से पशुओं के लिये चारा लाई थी. देर शाम इलेक्ट्रिक मशीन पर भारती चारा काट रही थी, इस दौरान चारे में आया सर्प मशीन के गड़सा से तीन भागों में कट गया. इसकी जानकारी भारती को नहीं लगी कि चारे में आया सर्प कट चुका है. तेज गति से चल रही मशीन से काटने के लिये चारा जैसे ही आगे बढ़ाया, सर्प ने दो बार काटकर भारती की उंगली को खून खच्चर कर दिया. घायल उंगली को देखते ही भारती ने आनन फानन में मशीन रोक दी. इसी दौरान मशीन पर रखे चारे को हटाकर देखा तब उसमें घायल सर्प नजर आया. इसकी जानकारी परिजनों को देते ही भारती बेहोश हो गई. परिजन बेहोश भारती को सबलगढ़ चिकित्सालय ले गये, यहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, हालांकि ग्रामीणजन दबी जुवान से बता रहे हैं कि परिजन पहले भारती को लेकर झाडफ़ूंक कराने ले गये थे, उसके बाद अस्पताल लेकर पहुंचे. इस कारण काफी देर तक उसे इलाज नहीं मिल पाया और भारती की मृत्यु हो गई.
Saturday को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को पुलिस ने शव सौंप दिया था, सबलगढ़ के रामपुर थाना क्षेत्र में सर्प ने चारा मशीन से तीन टुकड़ों में कटने के बाद भी युवती को काटकर मौत देने की घटना चर्चा का विषय बन गई है. मृतिका के पड़ोसी धर्मकांत व्यास ने बताया कि चारा काटने के दौरान ही सर्प कट गया उसके बावजूद युवती को काटकर घायल कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

India and China: 1990 में एक ही जगह थे भारत और चीन, फिर ड्रैगन कैसे निकल गया आगे, हर्ष गोयनका ने समझाई पूरी बात

पेइचिंग : 14वीं एनपीसी स्थायी समिति के 18वें सत्र का तीसरा पूर्णाधिवेशन आयोजित

पिल्ला वाले बयान पर भड़के सपा सांसद रमाशंकर, मंत्री OP राजभर को बताया BJP का पालतू, बोले- बिहार में हारेगी NDA

Palwal Metro: दिल्ली से पलवल जाने वालों के लिए गुड न्यूज, मेट्रो को मिली केंद्र की मंजूरी, 4,320 करोड़ के प्रोजेक्ट से जुड़ेगा NCR

सतीश शाह के निधन ने याद दिलाई सीपीआर की अहमियत, जानें जीवन बचाने में कैसे करता है मदद




