कैथल, 17 अप्रैल . जिला नगर योजनाकार अधिकारी रोहित चौहान ने बताया कि शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में पांच एकड़ में पनप रही अवैध कालोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़-फोड की कार्रवाई की गई. कालोनी की सड़क नेटवर्क को जे.सी.बी. की मदद से हटाया गया. इस कार्रवाई के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी रामदिया गागट बतौर डयूटी मैजिस्ट्रेट मौके पर तैनात रहे.
उन्होंने बताया कि कार्यालय के संज्ञान में शहरी क्षेत्र पूण्डरी की राजस्व सम्पदा फतेहपुर में अवैध कालोनी पनपने का मामला आया है, जिसके उपरांत कार्यालय द्वारा भूस्वामियों को एचडीआर एक्ट 1975 की धाराओं के तहत नोटिस जारी करके कालोनी विकसित करने के लिए जरूरी अनुमति प्राप्त करने बारे आदेश दिए गए थे. भू-स्वामियों द्वारा न तो मौके पर बनाई जा रही अवैध कालोनी को रोका गया और न ही विभाग से किसी प्रकार की अनुमति के लिए आवेदन किया गया. इसके बाद तोड़ फोड़ की कार्रवाई अमल में लाई गई. जिला नगर योजनाकार ने आमजन से आग्रह किया कि वे अनाधिकृत कालोनियों में प्लाट न खरीदें.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थायी सदस्यता की उम्मीदें मजबूत, कुवैती राजदूत ने किया समर्थन
WATCH: हसन अली ने चखाया अबरार को मज़ा, बोल्ड करने के बाद की जश्न की नकल
'जल्दी में था' बाइक सवार, पुलिस ने रोका तो बताई 'पहली गलती', कुंडली खोली तो 22 चालान पेंडिंग निकले, बीमा भी एक्सपायर
प्रयागराज के टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, दूर से नजर आ रही लपटें
मिथुन चक्रवर्ती ने बंगाल पुलिस को बताया 'मूकदर्शक', बोले- 'दंगाग्रस्त इलाकों का तमाशा देख चुपचाप लौट रही'