हरिद्वार, 6 अप्रैल . जिला भाजपा कार्यालय पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पार्टी का 46 वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर पार्टी के ध्वज को जिला कार्यालय पर फहरा कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया.
कार्यकर्ताओं को संबोधित करते भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा ने कहा कि 1951 में जनसंघ के रूप में रोपित पौधा 1980 से भारतीय जनता पार्टी के रूप में अपनी श्रेष्ठ यात्रा को शुरू कर आज विश्व के सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में एक वटवृक्ष बन चुका है, जिसकी 16 करोड़ से ज्यादा लताएं देशभर को विकास की ओर ले जाने का काम कर रही हैं. आज विश्व के सबसे बड़े राजनेता के रूप में भारतीय जनता पार्टी का एक सामान्य सा कार्यकर्ता इस देश के प्रधानमंत्री के पद पर आसीन होकर भारत को विश्व गुरु बनाने व विकसित भारत के संकल्प को साकार कर रहा है.
कहा कि देश का नेतृत्व मोदी के सुरक्षित और मजबूत हाथों में है. मोदी के आशीर्वाद से और प्रदेश के युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में जिस प्रकार उत्तराखंड चहुंमुखी विकास की ओर अग्रसर है निसंदेह बहुत जल्द ही हमारा प्रदेश देश के शीर्ष राज्यों में अपना स्थान बनाएगा. कहा कि भाजपा कार्यकर्ता आधारित दल है और यही एक ऐसी पार्टी है जिसमें सामान्य कार्यकर्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष और देश का प्रधानमंत्री भी बन सकता है. आज जिस प्रकार से पूरे देश में आम व्यक्ति को लेकर योजनाओं का क्रियान्वयन केंद्र और प्रदेश सरकार द्वारा किया जा रहा है यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के अंत्योदय के सपने को साकार करने की दिशा में एक सार्थक कदम है.
श्री शर्मा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राजनीति करने के लिए नहीं अपितु समाज की सेवा का संकल्प लेकर राजनीतिक क्षेत्र में कार्य करते हैं. इसी कारण आज भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता की पहचान समाज एवं परिवार के संरक्षक के रूप में होती है. अब वह दिन दूर नहीं जब अखंड भारत का सपना सच्चाई बनकर सामने आएगा. इस दिन को लाने के लिए पंडित दीनदयाल उपाध्याय से लेकर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, अटल बिहारी वाजपेई, लालकृष्ण आडवाणी, डॉ मुरली मनोहर जोशी, कुशाभाऊ ठाकरे जैसे अनेकों महापुरुषों ने त्याग और बलिदान का उदाहरण प्रस्तुत किया.
इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष संदीप गोयल, आशु चौधरी, लव शर्मा, सुनील सैनी, नितिन शुक्ला, मोहित वर्मा, नकली राम सैनी, मनोज शर्मा, रजनी वर्मा, नितिन चौहान, प्रीति गुप्ता, रेनू शर्मा, सत्यनारायण शर्मा, यादराम वालिया, धर्मेंद्र चौहान, नवजोत वालिया, सचिन शर्मा, नागेंद्र राणा, मनोज परालिया, मनोज चौहान, देवकीनंदन पुरोहित, विपिन शर्मा, पंकज चौहान, राजकुमार सैनी, राहुल चौहान, विनोद सैनी आदि उपस्थित रहे.
—-
—————
/ डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
दो लड़कियों को एक साथ डेट करना युवक को पड़ा भारी, दोनों युवतियों ने यूँ सिखाया सबक़ ⁃⁃
हमें मुस्लिम परस्त कहते रहो फर्क नहीं पड़ता… कांग्रेस अधिवेशन में राहुल गांधी ने क्यों दिया ऐसा बयान..
विशाल ददलानी ने 6 साल बाद क्यों छोड़ा 'इंडियन आइडल' शो?
पैरों से लाचार हैं शेख साहब, लेकिन रखी है 17 बीवियां, 84 बच्चों के हैं अब्बा जान ⁃⁃
Democratic Senators Question Google and Microsoft Over AI Cloud Partnerships Amid Antitrust Concerns