मुरैना, 14 अप्रैल . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में स्थित हिंगोना खुर्द गांव में सोमवार की रात दो पक्षों के बीच फायरिंग हुई है. इसमें एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई तथा दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल मुरैना लाया गया है. घटना अंबेडकर जयंती की रैली के दौरान हुई, जब डीजे बजाने और गाली-गलौज को लेकर कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया. घटना के बाद से गांव में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है.
जानकारी के अनुसार, जाटव समाज के लोग अंबेडकर जयंती पर रैली निकाल रहे थे. रैली गांव हिंगौना खुर्द पहुंची तो गुर्जर समाज के लोगों ने डीजे बजाने से मना किया. गुर्जर समाज के घर में एक बच्चे का जन्मदिन मनाया जा रहा था, उन्होंने तेज आवाज पर आपत्ति जताई. इस बात पर गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हो गए और दोनों पक्षों के बीच में बहस शुरू हो गई. देखते ही देखे झगड़ा बढ़ गया. रात करीब 10 बजे हालात बिगड़ गए. बहस के दौरान गुर्जर समाज के कुछ युवकों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में संजय सैमिल नामक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि रानू दौनेरिया उम्र 24 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके दाएं हाथ में गोली लगी है. उसे पहले जिला अस्पताल मुरैना और फिर ग्वालियर रेफर किया गया है. एक अन्य व्यक्ति भी घायल है.
घटना रात 10 बजे के आसपास हुई. घटना के बाद गांव में तनाव है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात को काबू में लिया. गांव में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. मुरैना से अतिरिक्त पुलिस बल को बुलाया गया है और गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. फिलहाल मृतक का शव गांव में ही है और पुलिस मामले की जांच कर रही है.
तोमर
You may also like
iPhone 16 Price Drop Alert: Grab It Now for Just ₹56,790 on Amazon with Massive Exchange & Bank Offers
मुर्शिदाबाद में लौटे 140 लोग, शांति बहाल करने में जुटी पुलिस और बीएसएफ
भिवंडी के जंगलों में आजमगढ़ निवासी की बेरहमी से हत्या, मचा हड़कंप
अफगानिस्तान: भूकंप के झटकों से हिला हिंदुकुश क्षेत्र, रिक्टर स्केल पर तीव्रता 5.9 मापी गई
आज भाजपा कार्यालय भोपाल में प्रदेश स्तरीय वक्ता कार्यशाला का आयोजन