फिरोजाबाद, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना रसूलपुर मिशन शक्ति पुलिस टीम ने sunday देर रात नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास करने वाले अभियुक्त को मुठभेड में गिरफ्तार किया है. पैर में गोली लगने से घायल अभियुक्त को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया है.
अपर Superintendent of Police नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 12 अक्टूबर को थाना रसूलपुर पर एक मुकदमा दर्ज हुआ. जिसमें अभियुक्त संतोष पुत्र लालसिंह निवासी ओमनगर कालौनी थाना लाइनपार पर नाबालिग से दुष्कर्म के प्रयास का आरोप था. यह मुकदमा पीड़िता के पिता ने दर्ज कराया था. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की 2 टीमों का गठन किया गए.
उन्होंने बताया कि थाना प्रभारी रसूलपुर प्रदीप कुमार sunday देर रात मिशन शक्ति टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे. सूचना मिली कि वांछित अभियुक्त फतेहाबाद रोड पर जंगलों में छुपे-छुपाये घूम रहा है. सूचना पर पुलिस टीमों ने दबिश दी तो एक संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. आत्मरक्षार्थ पुलिस टीम की गयी जवाबी कार्यवाही में संदिग्ध व्यक्ति के पैर में गोली लगने से घायल हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान वांछित अभियुक्त संतोष के रुप में हुई है. जिसके कब्जे से एक तमंचा 315 बोर,01 खोखा कारतूस व 02 जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ है.
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है.
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
मणिपुर में बँटी हुई बस्तियों के बीच बने 'बफ़र ज़ोन', आशंकाओं के बीच घर-वापसी की धुंधलाती उम्मीद: ग्राउंड रिपोर्ट
IND vs WI 2025 2nd Test, Day 4: 2-0 से सीरीज क्लीन स्वीप करने के लिए भारत को आखिरी दिन 58 रनों की जरुरत
8वां वेतन आयोग: केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा, जानें कितनी बढ़ेगी आपकी तनख्वाह!
EPFO EEC 2025 सरकार का बड़ा फैसला: कर्मचारियों का PF हिस्सा माफ, Employers को सिर्फ ₹100 Penalty!
अब टोल प्लाॉजा पर नहीं लगेंगे ब्रेक, Jio Payments Bank को MLFF प्रोजेक्ट