Top News
Next Story
Newszop

सुल्तान ऑफ जोहोर कप में भारतीय टीम की शानदार शुरुआत, पहले मैच में जापान को 4-2 से हराया

Send Push

जोहोर बाहरू (मलेशिया), 19 अक्टूबर . भारतीय जूनियर पुरुष हॉकी टीम ने सुल्तान ऑफ जोहोर कप 2024 में जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है. भारतीय टीम ने यहां शनिवार को खेले गए अपने पहले मैच में जापान को 4-2 से हरा दिया. भारतीय टीम की ओर से आमिर अली (12वें मिनट), गुरजोत सिंह (36वें मिनट), सौरभ आनंद कुशवाह (44वें मिनट) और अंकित पाल (47वें मिनट) ने गोल किए, जबकि जापान के लिए ट्सुबासा तनाका (26वें मिनट) और राकुसेई यामानाका (57वें मिनट) ने गोल किए. भारतीय टीम अपने दूसरे मुकाबले में 22 अक्टूबर को मेजबान मलेशिया से भिड़ेगा.

यह मैच शुरू से ही काफी रोमांचक रहा. भारतीय खिलाड़ियों ने आक्रामक खेल दिखाया और शुरू से ही गोल करने के मौके तलाशते रहे. मैच के 12वें मिनट में भारतीय कप्तान आमिर अली ने बेहतरीन गोल किया. इसके बाद जापान के ट्सुबासा तनाका ने 26वें मिनट में बराबरी का गोल किया. हालांकि इस बराबरी के गोल से भारतीय टीम के हौसले कम नहीं हुए. हाफ-टाइम ब्रेक के छह मिनट बाद भारतीय टीम ने अपनी बढ़त फिर से हासिल कर ली. गुरजोत सिंह ने 36वें मिनट में एक बेहतरीन फील्ड गोल किया. इसके कुछ ही मिनटों बाद एक और गोल आया. 44वें मिनट में सौरभ कुशवाह ने जापान के गोलकीपर को छकाते हुए गोल दागा. इससे भारतीय टीम की बढ़त 3-1 हो गई. अंतिम क्वार्टर में अंकित पाल ने गोल करते हुए भारतीय टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया. अंकित ने 47वें मिनट में टीम का चौथा गोल किया. भारतीय टीम का स्कोर 4-1 हो गया. हालांकि जापान की ओर से 57वें मिनट में एक और गोल आया. राकुसेई यामानाका ने यह गोल किया लेकिन अंत में भारतीय टीम ने 4-2 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया.

—————

/ वीरेन्द्र सिंह

Loving Newspoint? Download the app now