शिमला, 15 अप्रैल . चम्बा जिला के जनजतीय क्षेत्र पांगी घाटी के किलाड़ में मंगलवार को आयोजित 78वें हिमाचल दिवस समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने महिलाओं को बड़ी सौगात दी. उन्होंने ‘इंदिरा गांधी प्यारी बहना सुख सम्मान निधि योजना’ के तहत पांगी की 1,926 महिलाओं को अप्रैल, मई और जून महीने की तीन किश्तों के रूप में प्रति लाभार्थी 4,500 रुपये जारी किए. इस योजना के तहत कुल 86.67 लाख रुपये की राशि वितरित की गई.
मुख्यमंत्री ने इस मौके पर घोषणा की कि पांगी घाटी की वे सभी पात्र महिलाएं जो अब तक योजना से वंचित हैं उन्हें भी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी करने पर लाभ दिया जाएगा. उन्होंने यह भी बताया कि एक जनवरी 2025 से 31 मार्च 2026 के बीच 21 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाली महिलाएं और घरेलू सहायिकाएं भी इस योजना के दायरे में लाई जाएंगी.
समारोह के दौरान सरकारी सेवाओं में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया. इसमें जेबीटी शिक्षक देवी चरण (प्रा. पाठशाला फिंडपार), जेबीटी शिक्षक सुरिंद्र कुमार (प्रा. पाठशाला कुलाल), सर्जन डॉ. विशाल शर्मा (नागरिक अस्पताल किलाड़), प्रधानाचार्य भगवान दास चौहान (वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला किलाड़), तहसीलदार शांता कुमार (पांगी), डॉ. प्रोमिला देवी (सहायक प्रोफेसर, भूगोल, राजकीय महाविद्यालय पांगी) और एसएचओ जोगिंदर सिंह (पुलिस थाना पांगी) को सम्मान प्रदान किया गया.
मुख्यमंत्री ने वर्ष 2024 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पुलिस थानों को भी सम्मानित किया. इसमें बिलासपुर सदर, मंडी जिले का बीएसएल कॉलोनी थाना और कांगड़ा जिले का डमटाल थाना शामिल हैं. इन थानों को अपराध नियंत्रण, जांच और समग्र कार्यक्षमता में बेहतरीन कार्य के लिए सम्मानित किया गया. वहीं, ऊना महिला पुलिस थाना को प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ महिला थाना घोषित किया गया.
हिमाचल दिवस के इस रंगारंग समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने भी समां बांधा. मुख्यमंत्री ने परेड में भाग लेने वाले दलों और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया.
—————
/ उज्जवल शर्मा
You may also like
1 दिन में कितनी रोटी खाना चाहिए? क्या है इसे खाने का सही तरीका? जानिए हेल्थ एक्सपर्ट्स राय
सबसे ज्यादा कैंसर करने वाली इन चीज़ों को धड़ल्ले से इस्तेमाल करते हैं हम भारतीय
यानोमामी जनजाति की अनोखी परंपरा: मृतकों की राख का सूप
हर 15 दिनों में अपने लीवर को एक बार जरूर साफ करना चाहिए, जानिए लीवर साफ करने का सही तरीका
कोलेस्ट्रॉल का दुश्मन है ड्रैगन फ्रूट.. इसे खाने से टल जाता है हार्ट अटैक का खतरा.. जाने इसके लाभ