कोलकाता, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । राज्य में मानसून का असर अब भी बरकरार है। निम्न दबाव भले ही कमजोर पड़ गया हो, लेकिन मानसूनी अक्षरेखा के प्रभाव में शनिवार और रविवार को दक्षिण बंगाल के कई जिलों में बारिश जारी रहने की संभावना है। इसके साथ ही 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज़ हवाएं भी चल सकती हैं।
दक्षिण बंगाल के अधिकांश जिलों जैसे हावड़ा, हुगली, उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम बर्दवान, पूर्व और पश्चिम मेदिनीपुर, नदिया, मुर्शिदाबाद, पुरुलिया, बांकुड़ा और बीरभूम में आज शनिवार को बारिश की संभावना है। हावड़ा और हुगली जिलों में भारी वर्षा का पूर्वानुमान जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार रविवार को भी हल्की से मध्यम बारिश जारी रहेगी, जबकि सोमवार से धीरे-धीरे मौसम में सुधार हो सकता है।
कोलकाता में शनिवार को अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान आकाश सामान्यतः बादलमय रहेगा और हल्की से मध्यम बारिश या गर्जन-तूफान की संभावना है। पिछले 24 घंटे में शहर में 18.8 मिमी वर्षा रेकॉर्ड की गई।
वहीं, उत्तर बंगाल के ऊपरी जिलों दार्जिलिंग, कालिंम्पोंग, अलीपुरद्वार और कूचबिहार में शनिवार को भारी वर्षा का अनुमान है। मौसम विभाग के अनुसार, आज पूरे क्षेत्र में बारिश का असर दिखेगा, हालांकि शाम होते-होते स्थिति में कुछ सुधार देखने को मिल सकता है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
वैष्णो देवी हादसा: बुराड़ी के एक ही परिवार के 6 लोगों की दर्दनाक मौत, दो बच्चे अस्पताल में भर्ती
पुणे: साउदर्न कमांड वॉर मेमोरियल में शुरू हुआ भव्य लाइट एंड साउंड शो
मुख्यमंत्री पटेल घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में विभिन्न गणेशोत्सव में हुए सहभागी
पीकेएल-12 : यूपी योद्धाज ने तेलुगु टाइटंस को 40-35 से हराया, गगन गौड़ा का शानदार प्रदर्शन
'हम' में बगावत, जीतन राम मांझी की बहू के खिलाफ उनकी पार्टी की जिला पार्षद सदस्य लड़ेंगी चुनाव