मुरैना, 06 नवम्बर (Udaipur Kiran) . मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में गुरुवार को घर से निकलकर अंबाह की ओर जा रहे महावीर शुक्ला पर अज्ञात हमलावरों ने घेरकर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जिससे घटनास्थल पर ही महावीर शुक्ला की मौत हो गयी. पुलिस द्वारा हत्यारों की पहचान का प्रयास किया जा रहा है. वहीं मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. महावीर शुक्ला की हत्या को इस वर्ष के प्रथम माह में हुई दो युवकों की हत्याओं के बदले के रूप में देखा जा रहा है.
जिले के सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत माह जनवरी 2025 में वीरू शुक्ला ने दो युवकों की हत्या कर दी थी. उन मृतक युवकों के परिजनों द्वारा उसकी हत्या को अंजाम देने की चर्चाएं पोरसा नगर में है, हालांकि पुलिस अभी कुछ भी कहने से बच रही है. पुलिस का कहना है कि प्राथमिकता हत्या करने वालों की पहचान है उसे लेकर कई दल ने काम शुरू कर दिया है.
जिले के पोरसा थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहर निवासी महावीर शुक्ला उम्र 50 वर्ष गुरूवार सुबह 11 बजे अपनी बाइक लेकर अंबाह की ओर जा रहे थे. वह जैसे ही पचपेड़ा के पास पहुंचे अज्ञात हमलावरों ने घेरकर सिर को निशाना बनाते हुए ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. जिससे महावीर शुक्ला बाइक सहित जमीन पर आ गिरे. इस घटना के दौरान उनका सिर छलनी हो गया. वहीं एक पैर की एड़ी भी क्षत-विक्षत हो गई. घटना को अंजाम देकर हमलावर भाग खड़े हुए. घटनास्थल पचपेड़ा के पास काफी संख्या में लोग रहते हैं लेकिन कोई भी अपना मुंह नहीं खोल रहा है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को मौके वारदात पर 12 वोर के कारतूस मिले हैं .
पुलिस शव को पोस्टर्नतम के लिए भेज कर परिजनों को भी सूचना दी. महावीर शुक्ला की हत्या को जनवरी 2025 में हुई दो हत्याओं को बदला लिया जाना बताया जा रहा है. इस वर्ष जनवरी 2025 में सिहोंनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत अवैध शराब के परिवहन के संदेह में दो युवकों द्वारा एक लक्जरी वाहन को रोका गया. वाहन में बैठे युवक ने दो युवकों की गोली मारकर हत्या कर दी थी. दोनों युवकों की हत्या करने वाला युवक मृतक महावीर शुक्ला का पुत्र वीरू शुक्ला था.
सिंहोंनियां पुलिस द्वारा बीरू शुक्ला तथा उसके सहयोगी को हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया था. मृतक युवकों के परिजनों द्वारा महावीर शुक्ला को अप्रत्यक्ष रूप से धमकी दी थी इसकी शिकायत महावीर शुक्ला द्वारा पोरसा थाने में मौखिक रूप से कई बार की गई थी.
मुरैना अतिरिक्त Superintendent of Police सुरेंद्र पाल सिंह डाबर का कहना है कि महावीर शुक्ला की हत्या में हत्यारों की पहचान का काम शुरू कर दिया है. तीन से चार दल इस कार्य में जुटे हुए हैं. प्राथमिकता के आधार पर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
हिन्दुस्थान समाचार/उपेद्र
—————
(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा
You may also like

'नजर आ रही लहर', बिहार चुनाव के पहले फेज में भारी वोटिंग से पीएम मोदी गदगद

ऐश्वर्या शर्मा और नील भट्ट का हो रहा तलाक! शादी के 4 साल बाद कोर्ट में दी अर्जी, ऐसी है लव स्टोरी

नंदी केˈ कान में ऐसे बोलनी चाहिए अपनी मनोकामना जान लें सही तरीका तभी मिलेगा फल﹒

अनुष्का शर्मा की फ्लॉप फिल्मों की कहानी

रोहिणी व्रत 2025: पति की लंबी उम्र और सुख-शांति के लिए महत्वपूर्ण पूजा





