नालंदा,बिहारशरीफ 15 मई . नालंदा जिला मुख्यालय स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र बिहारशरीफ में गुरूवार को आयोजित एक सादे समारोह में बीपीएससी टीआरई-3 परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए. कार्यक्रम का आयोजन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी सह प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अंशु कुमारी के नेतृत्व में किया गया, जबकि लेखापाल रंजन कुमार और रौशन कुमार ने तकनीकी सहयोग प्रदान किया.
लेखापाल रंजन कुमार ने बताया कि कुल 150 चयनित अभ्यर्थियों में से 90 को आज नियुक्ति पत्र सौंपा गया. ये अभ्यर्थी वर्ग 1 से 5, 6 से 8, 9 से 10 और 11वीं-12वीं के लिए चयनित हुए हैं.इस अवसर पर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी अंशु कुमारी ने सभी नव नियुक्त शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं और उन्हें अपने कर्तव्यों के प्रति निष्ठावान और ईमानदार रहने की अपील की. उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज के निर्माण में अहम भूमिका निभाते हैं और बच्चों के भविष्य को गढ़ने का कार्य करते हैं, इसलिए यह जिम्मेदारी पूरी लगन से निभाई जानी चाहिए.कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी चयनित अभ्यर्थियों के चेहरे पर नियुक्ति पत्र पाकर खुशी और उत्साह झलक रहा था.
—————
/ प्रमोद पांडे
You may also like
दिल्ली-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर : बारापुला फ्लाईओवर के ऊपर 200 टन वजन का स्टील स्पैन स्थापित
नोएडा : मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़, चार गिरफ्तार, 20 मोबाइल और दो बाइक बरामद
रामगोपाल यादव ने विंग कंमाडर व्योमिका सिंह पर की विवादित टिप्पणी, जातिसूचक शब्दों का किया इस्तेमाल
पाकिस्तान के साथ हमारे संबंध पूरी तरह से द्विपक्षीय रहेंगे, जयशंकर ने अमेरिकी दखल की चर्चा के बीच कहा
थाईलैंड ओपन: ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी बाहर, भारत का अभियान समाप्त (लीड-1)