डेहरी आन सोन, 20 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Bihar में रोहतास जिले के सात विधानसभा में अंतिम दिन आज 74 अभ्यर्थी ने नामांकन कियाl झारखण्ड पुलिस ने नामांकन के बाद राजद के प्रत्याशी संतोष साह को गिरफ्तार कर लिया l
नामांकन करने वालो मे कांग्रेस के टिकट पर करगहर से निवर्तमान विधायक संतोष कुमार मिश्र, सासाराम से राजद के सत्येन्द्र साह, जसुपा से विनय कुमार सिंह, आप से मो अमान, डेहरी से राजद के गुड्डू चदवंशी, दिनारा से राजेश यादव प्रमुख रूप से शामिल है.
भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने काराकाट विधानसभा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन किया lइसके अलावा अन्य क्षेत्रीय दलों व निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे भी लोगों ने नामांकन किया है.
अंतिम दिन होने के कारण समाहरणालय के डेहरी, सासाराम व डेहरी के अनुमंडल कार्यालय परिसर मे पूरे दिन गहमा-गहमी रही.
एक सप्ताह चले नामांकन मे जिले मे 119 अभ्यर्थियों ने नामांकन किया है. चेनारी सुरक्षित से 19, सासाराम से 25, करगहर से 13, दिनारा से 15, धोखा से 11, डेहरी से 21 व काराकाट से 15 नामांकन किया गया है. मंगलवार से नामांकन पत्र की जांच की जाएगी. जबकि 23 को नाम वापसी के बाद अभ्यर्थी को चुनाव चिन्ह बांटा जाएगा.
एसपी रौशन कुमार के अनुसार झारखण्ड के गढ़वा कोर्ट ने 2004 में निर्गत स्थाई वारन्टी राजद प्रत्याशी सतेंद्र साह को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया था l
—————
(Udaipur Kiran) / उपेन्द्र मिश्रा
You may also like
भारत के लिए खुशखबरी! ऋषभ पंत वापसी करते ही बन गए इस टीम के कप्तान, अब मचाएंगे कोहराम!
गोरेगांव में चोर समझकर 26 वर्षीय युवक की पीट-पीटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार
बिहार चुनाव 2025: निर्वाचन आयोग ने प्रिंट विज्ञापनों के लिए सख्त दिशानिर्देश जारी किए
Term Vs Fixed Deposit: क्या दोनों डिपॉजिट एक दूसरे से होती है अलग? जानें डिटेल्स
ind vs aus: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जाने कब खेला जाएगा दूसरा वनडे मैच और कहा देख पाएंगे आप इस मैच को