नाहन, 27 अप्रैल . राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने रविवार को सिरमौर के नाहन में भाजपा जिला कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात कार्यक्रक का 121वां एपिसोड को सुना.
इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए जयराम ठाकुर ने कहा कि मन की बात बदलते भारत की प्रेरक गाथा है. यह कार्यक्रम भारत और भारतीयता का अग्रदूत बनकर देशवासियों को नई दिशा देने का कार्य कर रहा है. जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के इस कार्यक्रम के माध्यम से उन लोगों और परियोजनाओं को मंच मिलता है, जो आमतौर पर सुर्खियों से दूर रहते हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हिमाचल के प्रति विशेष स्नेह है और इसी कारण हिमाचल के नवोन्मेष लगातार मन की बात कार्यक्रम में शामिल होते रहे हैं. इससे न केवल हिमाचल की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय पहचान मिलती है, बल्कि उनके उत्पादों की देश-विदेश में ब्रांडिंग भी होती है.
भाजपा नेता ठाकुर ने कहा कि हिमाचल के सांगला घाटी में सेब के साथ केसर की खेती की चर्चा करते हुए कहा कि यह नवाचार प्रदेश के किसानों के लिए प्रेरणा बनेगा. इसी प्रकार केरल के वायनाड में एरोपोनिक्स तकनीक से केसर उत्पादन और राजस्थान समेत दक्षिण भारत में लीची की खेती जैसे प्रयोग देश के किसानों के जीवन स्तर को बदलने में सहायक बनेंगे.
जयराम ठाकुर ने यह भी कहा कि मन की बात कार्यक्रम बताता है कि यदि हम ठान लें और कठिनाइयों के बावजूद डटे रहें, तो असंभव को भी संभव बनाया जा सकता है. उन्होंने भारत के अंतरिक्ष क्षेत्र में आई क्रांति का उल्लेख करते हुए बताया कि आज देश में 350 से अधिक स्पेस स्टार्टअप्स काम कर रहे हैं, जो कि एक दशक पहले सिर्फ एक कंपनी थी. उन्होंने कहा कि भारत का अंतरिक्ष मिशन आज न केवल सफल और प्रभावी है, बल्कि विश्व में सबसे सस्ता भी है.
जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने देश के उपेक्षित क्षेत्रों और प्रतिभाओं को वैश्विक मंच देकर एक नया भारत गढ़ने का कार्य किया है. इस अवसर पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल, सांसद सुरेश कश्यप, विधायक सुखराम चौधरी, रीना कश्यप, प्रदेश महामंत्री बिहारी शर्मा, सचिव डॉ. डेजी ठाकुर, मुनीष चौहान, जिलाध्यक्ष धीरज गुप्ता सहित कई पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
—————
शुक्ला
You may also like
हरियाणा में निकाय चुनावों के कारण 12वीं की परीक्षा की तारीखें बदली गईं
ये है भारत का सबसे अमीर किसान. हर साल करोड़ रुपये की करता है कमाई, सिर्फ 5 एकड़ से शुरू की थी खेती、 ⤙
भारत में 1000 रुपये के नए नोट की चर्चा: क्या है सच?
7 स्टॉक्स जो 100 रुपये से कम में खरीदने के लिए सुझाए गए हैं
Business Ideas 05: मात्र 750 स्क्वायर फुट जगह में शुरू करें ये बिजनेस.. फिर हर महीने 50,000 रुपये की होगी इनकम ⤙