कैथल, 15 अप्रैल . हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने हेतु अभियान मंगलवार काे 14वें दिन भी जारी रखा. आज राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सीवन, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कांगथली, पाबसर, क्वारतन, कोटड़ा व राजकीय उच्च विद्यालय नंदकरण माजरा के सरकारी स्कूलों व गांवों में नामांकन अभियान चलाया गया.
स्कूलों में अध्यापकों व छात्रों की मीटिंग लेने के बाद हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, जिला प्रधान रामफल दयोहरा, जिला सचिव अमरनाथ किठानिया, कैशियर शीशपाल शर्मा, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़,वरिष्ठ उपप्रधान विद्यावती, सावित्री देवी, मंजू रानी,करमचंद केसर,सतपाल पांचाल, कृष्ण आर्य,राजकुमार कश्यप, संदीप जालंद्रा, महावीर अटवाल, मस्त राम शास्त्री व नारायण दत्त ने बताया कि सामाजिक दिखावे के चलते अविभावक अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में भेज रहे हैं, जबकि हर तरह की सुविधा व प्रशिक्षित शिक्षकों के होते हुए भी सरकारी स्कूलों में छात्र संख्या का कम होना चिंता का विषय है.
अत: संगठन सरकारी स्कूलों में नामांकन बढ़ाने का अभियान चलाते हुए अध्यापकों,छात्रों व अभिभावकों के बीच जाकर नामांकन बढ़ाने हेतु भरकस प्रयास कर रहा है.
—————
/ मनोज वर्मा
You may also like
सर्दी के मौसम में किसी अमृत से कम नहीं है गुड़, इसे खाने से नहीं होते ये रोग
ठंडे पानी से नहाने से होता है फायदा या नुकसान ? समय निकाल कर एक बार जरूर पढ़ें
Relationship Tips- रिश्ते को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये 5 तरीका, फिर आपका पार्टनर आपसे नहीं छिपाएगा कोई बात
बाली मंदिर में जर्मन पर्यटक की अजीब हरकतें, मानसिक स्वास्थ्य उपचार के लिए भेजा गया
अमेरिका में 31 वर्षीय महिला को 13 वर्षीय पिता के बच्चे के लिए मिली जेल की सजा