शिमला, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिला शिमला के पुलिस उपमंडल रोहड़ू की विशेष टीम ने पुराना जुब्बल क्षेत्र में चिट्टा तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए दो युवतियों को गिरफ्तार किया है. यह कार्रवाई पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर बीती रात की गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि पुराना जुब्बल में एक घर में नशे का कारोबार चल रहा था. इस पर पुलिस ने मौके पर दबिश दी और घर की तलाशी के दौरान 12.042 ग्राम चिट्टा, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 63,690 रुपये नकद बरामद किए.
गिरफ्तार की गई दोनों युवतियों में एक की पहचान नीलम पुत्री भगत सिंह निवासी पुराना जुब्बल, तहसील जुब्बल, जिला शिमला और दूसरी की पहचान मनिंदर कौर निवासी जगाधरी, जिला यमुनानगर, Haryana के रूप में हुई है.
पुलिस के अनुसार दोनों युवतियां पिछले काफी समय से जुब्बल क्षेत्र में चिट्टा तस्करी का अवैध कारोबार कर रही थीं.
मुख्य आरक्षी विशाल नैनटा जो डिटेक्शन सेल, उपमंडल रोहड़ू में तैनात हैं, ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया. मौके पर बरामद नशे और नकदी को कब्जे में लेकर दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. Police Station जुब्बल में दोनों के खिलाफ मादक पदार्थ निषेध अधिनियम की धारा 21, 25 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है.
रोहड़ू के डीएसपी प्रणव चौहान ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस उपमंडल रोहड़ू में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि पुलिस की सख्त कार्रवाई से क्षेत्र में नशे के कारोबारियों की कमर टूट रही है और आने वाले दिनों में ऐसे मामलों पर और सख्ती से लगाम लगाई जाएगी.
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
 - छपरा की गलियों का जमा पानी दिखाकर खेसारी लाल यादव ने साधा एनडीए सरकार पर निशाना
 - एक झटके में मार्क जुकरबर्ग को लगी ₹25,88,50,70,00,000 की चपत, शेयर प्राइस 11% गिरते ही घबराए निवेशक
 - देश की अखंडता, एकता और मजबूती का प्रतीक हैं सरदार पटेल : डॉ. दिनेश शर्मा
 - तोंग चुन ने अमेरिकी रक्षा सचिव से मुलाकात की
 - थाईलैंड के समुंदर में डूबे MP के अंकित साहू, तेज लहरें गहरे पानी में बहा ले गईं, रेस्क्यू टीम ने दूसरे साथी को बचाया





