New Delhi, 29 सितंबर (Udaipur Kiran News) . घरेलू शेयर बाजार में आज शुरुआती कारोबार के दौरान तेजी का रुख बना हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई थी. बाजार खुलते ही बिकवाली का झटका भी लगा, लेकिन थोड़ी ही देर बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया. लिवाली के इस सपोर्ट से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों की चाल तेज होती चली गई. पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.41 प्रतिशत और निफ्टी 0.42 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से सिप्ला, टाइटन कंपनी, बजाज फाइनेंस, टाटा स्टील और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयर 1.55 प्रतिशत से लेकर 0.90 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर एक्सिस बैंक, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, मारुति सुजुकी, लार्सन एंड टूब्रो और हीरो मोटोकॉर्प के शेयर 1.78 प्रतिशत से लेकर 0.16 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते हुए नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,161 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,459 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 702 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 25 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 5 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 41 शेयर हरे निशान में और 9 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 162.31 अंक की मजबूती के साथ 80,588.77 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होते ही बिकवाली का झटका लगने के कारण थोड़ी ही देर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 140 लुढ़क कर 80,448.60 अंक तक आ गया. इसके बाद खरीदारों ने लिवाली का जोर बना दिया, जिससे इस सूचकांक की चाल में तेजी आ गई. हालांकि बीच-बीच में बिकवाली के मामूली झटके भी लगते रहे, इसके बावजूद इस सूचकांक की चाल पर ज्यादा असर नहीं पड़ा. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 332.04 अंक की तेजी के साथ 80,758.50 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 73.85 अंक उछल कर 24,728.55 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलते ही बिकवाली का दबाव बनने के कारण थोड़ी ही देर में ये सूचकांक ओपनिंग लेवल से करीब 60 अंक टूट कर 24,668.15 अंक के स्तर तक गिर गया. इसके बाद बाजार में लिवाली शुरू हो गई, जिससे इस सूचकांक की चाल में भी तेजी आ गई. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 104.10 अंक की बढ़त के साथ 24,758.80 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार को सेंसेक्स 733.22 अंक यानी 0.90 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 80,426.46 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 236.15 अंक यानी 0.95 प्रतिशत की गिरावट के साथ 24,654.70 अंक के स्तर पर शुक्रवार के कारोबार का अंत किया था.
—————
(Udaipur Kiran) / योगिता पाठक
You may also like
जयपुर में 14 वर्षीय छात्र की आत्महत्या: नशे के लिए ब्लैकमेलिंग का मामला
बिहार में छात्रा के साथ गैंगरेप की घटना से हड़कंप
फरीदकोट में अंतरराष्ट्रीय नशा तस्करी का भंडाफोड़, 12.1 किलोग्राम हेरोइन बरामद
नोएडा में चचेरे भाई की हत्या: आरोपी गिरफ्तार
जबलपुरः प्रसव के दौरान ट्रांसफार्मर के संपर्क में आने से गाय की मौत