जयपुर, 24 अप्रैल . जेडीए के प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को उदयपुरिया में 10 बीघा सरकारी भूमि को अतिक्रमण मुक्त करवाया है. इसके अलावा 4 बीघा भूमि पर बसाई जा रही अवैध कॉलोनी को ध्वस्त किया है.
जेडीए महानिरीक्षक पुलिस कैलाश विश्नोई ने बताया कि जोन-14 में स्थित नरहरपुरा, उदयपुरिया में करीब 10 बीघा बेशकीमती सरकारी भूमि पर अवैध रूप से सीमेन्ट के पिल्लर, पत्थर की पट्टियां गाड़कर, तारबंदी कर, कांटों की झाडियां लगाकर, पशुओं का बाडा बनाकर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया. उक्त अतिक्रमण मुक्त भूमि की अनुमानित कीमत करीब 5 करोड़ रुपए है.
जोन-14 स्थित शिवदासपुरा में करीब 4 बीघा निजी खातेदारी भूमि पर ‘‘अरिहन्त एन्कलेव‘‘ के नाम से अवैध कॉलोनी बसाने के लिए बनाई गई मिट्टी की सडकें, प्लॉटों की बाउण्ड्रीवाल व अन्य अवैध निर्माण को हटाया गया.
जोन-08 में अवस्थित रीको कांटें से डिग्गी मालपुरा रोड तक सेक्टर रोड में आ रहे करीब 5 किमी तक एरिया में अस्थाई को हटाया गया.
—————
/ राजेश
You may also like
मप्रः स्वास्थ्य संस्थाओं में मानव अधिकारों से संबंधित सेवाओं का लिया जा रहा फीडबैक
केस्को कर्मचारी के फर्जी दस्तावेज मामले का कुलपति ने लिया संज्ञान, तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित
आचार्य चाणक्य के अनुसार स्त्रियों की ये गुप्त बातें सबको होनी चाहिए पता ♩
आतंकवाद का धर्म सिर्फ इस्लाम, हिंदू करें शस्त्र पूजा : शंकाराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
आईपीएल 2025 : हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के दम पर आरसीबी ने आरआर को 11 रनों से हराया