श्री संकटमोचन मंदिर के महंत के आवास पर हुई भीषण चोरी में शामिल रहे,करोड़ों के जेवरात और रुपये के बंटवारा के समय अचानक पहुंची पुलिस
वाराणसी,21 मई . श्री संकट मोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वम्भरनाथ मिश्र के आवास पर हुई बड़ी चोरी मामले में शामिल बदमाशों को पुलिस ने रामनगर कोदोपुर में मुठभेड़ के दौरान दबोच लिया. मंगलवार देर रात हुई मुठभेड़ में तीन बदमाशों को गोली भी लगी है. तीनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस टीम ने पकड़े गए बदमाशों के पास से चोरी गए जेवरात भी बरामद कर लिए.
डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने देर रात ही पत्रकारों को मुठभेड़ की विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि बीते रविवार को श्री संकटमोचन मंदिर के महंत और आईआईटी बीएचयू के प्रोफेसर विश्वम्भर नाथ मिश्र के तुलसी घाट स्थित स्थित आवास से पूर्वांह 11 से दाेपहर एक बजे के बीच गहनों और नगदी की चोरी हुई थी. इस मामले की छानबीन के लिए गठित 11 पुलिस टीम बदमाशों की तलाश में लगी हुई थी. छानबीन में पुलिस टीम ने महंत प्रो. विश्वम्भर नाथ मिश्र के आवास और आसपास लगे लगभग 140 सीसीटीवी के फुटेज खंगाले. चोरी से पहले बदमाशों ने घाट पर बैठकर प्लानिंग की थी. इस दौरान मंहत आवास के पूर्व तीन कर्मचारी भी सीसीटीवी कैमरे में दिखे. पुलिस उनकी शिनाख्त के बाद गिरफ्तारी के लिए दबिश में जुटी हुई थी. इसी दौरान देर रात सूचना मिली कि महंत आवास पर हुई चोरी में शामिल बदमाश रामनगर कोदोपुर में चोरी गए गहनों के बंटवारे के लिए मौजूद है. पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाही कर मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर ली. अपने को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. पुलिस टीम की जबाबी कार्रवाही में तीन बदमाशों को गोली लगी तो वे चीखते हुए गिर पड़े. पुलिस टीम ने तीनों को तत्काल दबोच लिया और भाग रहे चार बदमाशों में तीन को पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर पकड़ लिया. वहीं, एक अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा. डीसीपी काशी जोन ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान घायल बदमाशों में चैनपुर जिला कैमूर बिहार निवासी विक्की तिवारी पुत्र कृष्णा तिवारी,जितेन्द्र सिंह उर्फ गोलू पटेल पुत्र स्व.श्याम सुंदर सिंह,राकेश दुबे पुत्र स्व.रामजन्म दुबे है. वहीं, पकड़े गए बदमाशों में भगवानपुर लंका वाराणसी निवासी दिलीप उर्फ बंशी चौबे पुत्र राधेश्याम चौबे,फुलवा मउ जिला फतेहपुर निवासी अतुल शुक्ला पुत्र अनिल शुक्ला,खानपुर जिला देवरिया निवासी शशि पुत्र वीरेन्द्र मद्धेशिया हैं. फरार बदमाश सुरेन्द्र बताया गया. डीसीपी ने बताया कि आरोपियों के पास से तमंचा, कारतूस और चोरी का माल बरामद कर लिया गया है. शेष जेवरात और सामान गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर बरामद किया जाएगा. उन्होंने बताया कि रामनगर थाना प्रभारी , भेलूपुर थाना प्रभारी गोपाल कुशवाहा और एसओजी प्रभारी मनीष मिश्र ने अपनी टीम के साथ संयुक्त आपेरशन किया. मुठभेड़ की सूचना पाते ही मौके पर एडीसीपी सरवणन टी, एसीपी डा. ईशान सोनी भी पहुंचे.
—————
/ श्रीधर त्रिपाठी
You may also like
मक्का किसानों की बारिश से कमर टूटी, हुआ भारी नुकसान
भाजपा विधायक कंवरलाल मीणा के सरेंडर पर Jully का बड़ा बयान, कहा-आज राजस्थान विधानसभा के लिए एक शर्मनाक दिन है जब...
क्विंटन डी कॉक और डेविड वॉर्नर का डरबन टेस्ट का झगड़ा, जिसकी VIDEO ने सनसनी मचा दी थी
Former Trainee IAS Pooja Khedkar Gets Anticipatory Bail : उसने हत्या नहीं की…पूर्व ट्रेनी आईएएस पूजा खेडकर को अग्रिम जमानत देते हुए सुप्रीम कोर्ट ने की टिप्पणी
आरती रवि ने जयम रवि से तलाक के लिए मांगा भारी-भरकम गुजारा भत्ता, हर महीने चुकाने होंगे लाखों रुपये: रिपोर्ट