रांची, 19 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Jharkhand के चार जिलों में Monday को बारिश होने की संभावना है. इस दिन न्यूनतम और अधिकतम तापमान में कोई बड़ा बदलाव की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने Saturday को इसकी जानकारी दी है.
मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के जिन जिलों में बारिश होने की संभावना है, उनमें पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां शामिल हैं. इन जिलों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मेघ गर्जन के साथ बारिश हो सकती है.
मौसम विभाग की ओर से बताया गया कि 21 अक्टूबर को राज्य के दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में सुबह में कोहरा छाया रहेगा, जबकि बाद में मौसम साफ हो जाएगा. 22 अक्टूबर को भी दक्षिणी और पश्चिमी जिलों में कोहरा छाया रहेंगे.
इस बीच पिछले 24 घंटों के दौरान राजधानी रांची और आसपास के इलाकों में सुबह से मौसम साफ रहा. आसमान में हल्के-फुल्के बादल छाए रहे. दिन भर धूप और बादल की स्थिति बनी रही.
राज्य में तापमान की बात करें, तो सबसे अधिक गोंड्डा में 34.3 डिग्री और सबसे कम तापमान लातेहार जिले में 14.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. राजधानी रांची में अधिकतम तापमान 29.4 डिग्री, जमशेदपुर में 32.7, डाल्टनगंज में 32.6 डिग्री, बोकारो में 31.5 डिग्री और चाईबासा में अधिकतम तापमान 33.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
दुनियाभर में चांदी के स्टॉक खत्म, भारत में बढ़ती डिमांड ने हिलाया ग्लोबल मार्केट
विक्रांत भारत की सैन्य क्षमता का प्रतिबिंब, इसका नाम ही छीन लेता है दुश्मनों का चैन: पीएम मोदी
Beauty Tips: चेहरे की चमक को बढ़ा देगा ये घरेलू फेस टोनर, इस प्रकार बना लें आप
RRB NTPC UG CBT 1 परीक्षा परिणाम की जल्द घोषणा
CSIR UGC NET December 2025: आवेदन की अंतिम तिथि नजदीक