पश्चिम मेदिनीपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . पश्चिम मेदिनीपुर जिले के बेलदा काली मंदिर के पास sunday रात एक प्रसाद की दुकान में भीषण आग लगने से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. बताया गया कि आग रात करीब 11 बजे के आसपास लगी, जब अधिकांश दुकानें बंद थीं.
स्थानीय लोगों ने तुरंत बेलदा थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंची और खड़गपुर से दमकल की गाड़ी बुलाई गई. बताया गया कि आग इतनी तेज थी कि पुलिस को शटर तोड़कर अंदर घुसना पड़ा. इसके बाद दमकल कर्मियों, बेलदा पुलिस और स्थानीय लोगों के संयुक्त प्रयास से आग पर काबू पाया गया.
यह दुकान काली मंदिर के प्रधान पुरोहित की थी, जहां प्रसाद और पूजा सामग्री बेची जाती थी. आग में पूरा सामान जलकर खाक हो गया. दुकान मालिक के अनुसार, करीब 1 लाख रुपए का नुकसान हुआ है.
प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का संभावित कारण बताया जा रहा है. पुलिस घटना की जांच में जुटी है.
इस घटना से काली मंदिर परिसर और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like

करारा जवाब मिलेगा... तालिबान की खुली धमकी, पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ को दो-टूक चेताया

भागलपुर में स्नान के दौरान गंगा में डूबकर चार बच्चे की मौत

न घर के न घाट के… ओवैसी को दगा देने वाले विधायकों को RJD से भी मिला धोखा, टिकट कटने के बाद मलते रह गए हाथ

अभी अभीः देशभर के 12 राज्यों में SIR का ऐलान, आज रात से..जानें क्या होने जा रहा!

भाजपा ने सरदार पटेल के संकल्प को धरातल पर उतारा: धर्मपाल





