जयपुर, 10 अगस्त (Udaipur Kiran) । चौमू थाना इलाके में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार पुलिस कांस्टेबल को टक्कर मार दी। इस हादसे में पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पुलिस कांस्टेबल घर से ड्यूटी जयपुर पुलिस लाइन में पर लौट रहे था।
थानाधिकारी प्रभारी प्रदीप शर्मा ने बताया कि हादसा जयपुर-सीकर हाईवे पर चौमूं इलाके में रविवार सुबह सात बजे हुआ। जहां रेनवाल निवासी पुलिस कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता (36) घर से ड्यूटी के लिए निकला था। इस दौरान राधा स्वामी बाग पुलिया के पास पहुंचते ही एक तेज रफ्तार कार सवार ने कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सवार चालक कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता को बीस फीट तक घसीटता ले गया। गंभीर रूप से घायल कांस्टेबल को स्थानीय लोग बराला अस्पताल लेकर गए। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों के हवाले कर दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सबूत जुटाए हैं और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है।
कांस्टेबल राजेंद्र कुमार सामोता जयपुर पुलिस लाइन में तैनात था और साल 2015 में राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुए था। कांस्टेबल राजेंद्र का एक छह साल का लड़का और और तीन साल की लड़की है। दोनों चौमूं के निजी स्कूल में पढ़ाई करते हैं। वहीं कांस्टेबल राजेंद्र कुमार के पिता भी आर्मी से रिटायर्ड थे और एक साल पहले हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई थी। इसके अलावा उसका एक बड़े भाई महेश सामोता आर्मी में असम में तैनात हैं।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
शादी की पहली रात आई खामोशी… आंख खुली तो दूल्हा सुन्न रह गया, सामने जो था उसने उसकी रूह हिला दी…!
इस डिफेंस पीएसयू कंपनी का प्रॉफिट 154% बढ़ा, ब्रोकरेज ने कहा कंपनी की ऑर्डर बुक बेहद स्ट्रॉन्ग, दी खरीदने की सलाह
दक्षिण कोरिया की पूर्व प्रथम महिला किम कियोन ही गिरफ्तार, पति पहले से जेल में
4900 करोड़ रुपये का धमाका: भारत की पहली AI यूनिकॉर्न Fractal Analytics का आ रहा है IPO , जाने पूरी डिटेल
ट्रंप के बयान के बाद सोने में आई गिरावट, 13 अगस्त 2025 को जानें आपके शहर का ताज़ा रेट